राजस्थान

rajasthan

किराना व्यापारी की खुदकुशी का मामला- ये 3 लोग कर रहे थे प्रताड़ित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2022, 1:28 PM IST

किराना व्यापारी की खुदकुशी का मामला (Businessman Suicide case in Jaipur) बढ़ता जा रहा है. बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने देर रात तक धरना देने के बाद पुलिस ने गुरुवार को तीर आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें वो बिजनेस पार्टनर भी शामिल है, जिस पर सोनी ने धोखा देने के आरोप लगाए हैं.

Grocery trader suicide case
किराना व्यापारी की खुदकुशी का मामला

जयपुर.राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में बुधवार को किराना व्यापारी मनमोहन सोनी के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (Businessman shot himself in Jaipur) करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested 3 accused in Suicide case) किया है. प्रकरण में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. सोनी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

बुधवार शाम को मृतक के छोटे भाई रोहित सोनी ने सत्यार्थ तिवारी, रमेश चंद तिवारी, अनिल शर्मा और लोकराज पारीक के खिलाफ करोड़ों रुपए ठगने, प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया. इस पूरे प्रकरण को लेकर बड़ी तादाद में स्थानीय लोग, जन समस्या मंच के सूरज सोनी और बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी रात 2 बजे तक थाने में धरने (Arun Chaturvedi protest in Jaipur) पर बैठे रहे. पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश कर और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर मृतक के परिजनों व धरने पर बैठे सैकड़ों लोग वहां से उठे.

पढ़ें- बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा! कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या

3 गिरफ्तार 1 फरार -डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि किराना कारोबारी आत्महत्या प्रकरण में मृतक के भाई के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यार्थ तिवारी, रमेश तिवारी और लोकराज पारीक को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहे अनिल शर्मा की तलाश की जा रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और लेनदेन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा -आत्महत्या करने वाले किराना कारोबारी मनमोहन सोनी का 20 साल से सत्यार्थ तिवारी नाम का एक व्यक्ति बिजनेस पार्टनर रहा है. सत्यार्थ तिवारी फाइनेंस का काम करता है, जिसने सोनी के 7 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करवाए. कोरोना काल में सत्यार्थ ने अपने हाथ खड़े (Business partner cheated Grocery trader in Jaipur) कर दिए और साथ ही सोनी को उसकी राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया. सोनी ने जब बार-बार अपनी राशि मांगी, तो सत्यार्थ ने उसे घर बुलाकर धमकाया. सोनी का आरोप है कि सत्यार्थ के पिता डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं, जिसके चलते उनके प्रभाव में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सत्यार्थ के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की. जब मृतक ने कोर्ट के जरिए शास्त्री नगर थाने में सत्यार्थ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, तो पुलिस ने उसमें एफआर लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details