राजस्थान

rajasthan

ETV भारत की खबर का असर: पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि अब ले सकेंगी वर्ल्ड चैंपियनशिप के सभी इवेंट में हिस्सा

By

Published : Oct 28, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:36 PM IST

राजस्थान की अवनि लेखरा (Paralympic gold medalist Avani Lekhara) अब आगामी 3 से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैरा शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के सभी इवेंट में हिस्सा ले सकेंगी. इससे पहले पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने उन्हें केवल दो इवेंट में शामिल होने की अनुमति दी थी. साथ ही कहा गया था कि वो अपने पर्सनल कोच को भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगी. मामले के प्रकाश में आने के बाद ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने हस्तक्षेप किया और अब अवनि सभी इवेंट्स में शामिल होंगी.

Paralympic gold medalist Avani Lekhara
ETV भारत की खबर का असर

जयपुर.ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. अब यूएई में होने वाली वर्ल्ड शूटिंग पैरालंपिक चैंपियनशिप (Para Shooting World Cup 2022) के सभी इवेंट्स में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा भाग ले सकेंगी. इसको लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (Paralympic Committee of India) को पत्र भी लिखा है. यूएई में होने वाली इस चैंपियनशिप में अवनि के कोच राकेश मनपत भी शामिल होंगे. दरअसल, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अवनि से करीब 3 लाख 7 हजार रुपयों की मांग की गई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.

जानें पूरा मामला:राजस्थान की अवनि लेखरा ने हाल ही में टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के नियम भारी पड़ रहे थे. 3 से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैरा शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के कुछ इवेंट में अवनि को पार्टिसिपेट करने से रोक दिया गया था.

पीसीआई ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि अवनि ने केवल R2 व R8 इवेंट के लिए ही क्वालीफाई किया है. ऐसे में उन्हें पैरा शूटिंग के चार इवेंट में से केवल दो में ही हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इसके बाद अवनि के पिता ने पीसीआई को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पीसीआई से अपील की थी कि उनकी बेटी को अन्य दो इवेंटों में भी शामिल होने दिया जाए.

इसे भी पढ़ें - Positive Bharat podcast: अवनि लेखरा, जिसने अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनाया

इस पर नियमों का हवाला देते हुए पीसीआई की ओर से कहा गया कि अवनि को 3 लाख 7 हजार रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे, तभी वह R3 और R6 इवेंट में हिस्सा ले सकेंगी. साथ ही कहा गया था कि अवनि अपने पर्सनल कोच को भी टूर्नामेंट के दौरान नहीं रख सकेंगी. ऐसे में इस पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पूरे मामले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हस्तक्षेप किया और अब अवनि को सभी इवेंट्स में भाग लेने की अनुमति मिल गई है.

Last Updated :Nov 17, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details