राजस्थान

rajasthan

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आए नए मेहमान, मादा भालू झुमरी ने दो बच्चों को दिया जन्म

By

Published : Nov 18, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 11:30 PM IST

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में झुमरी भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है. बेबी भालू के आने के बाद वन विभाग उसकी विशेष देखभाल कर रहा है. इन नए मेहमानों के आने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Nahargarh Biological Park in Jaipur
Nahargarh Biological Park in Jaipur

जयपुर.जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दोहरी खुशी सामने आई है. मादा भालू झुमरी ने करीब 5 घण्टे बाद दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. झुमरी ने आज सुबह 11:30 बजे पहले बच्चे को जन्म दिया था. शारीरिक संरचना को देख कर मेडिकल टीम ने दूसरे बच्चा होने की संभावना जताई थी. शाम करीब 5 बजे झुमरी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मादा भालू झुमरी के पैदा हुए दोनों बच्चे एकदम स्वस्थ हैं. मादा भालू ने शहद, दूध और अंडे का सेवन किया है.

वन विभाग ने मादा भालू झुमरी और बच्चे की मॉनिटरिंग बढ़ाई है. भालू और उसके बच्चे की विशेष देखभाल की जा रही है. बेबी भालू के आने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. वन्यजीव प्रेमियों ने भी वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले झुमरी ने वर्ष 2020 में नर भालू को जन्म दिया था.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आया नया मेहमान

फॉरेस्टर गौरव कुमार के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्लॉथ बियर जोड़ा मादा झुमरी और नर शिंभू साथ-साथ रहवास कर रहे हैं. नाहरगढ़ पार्क में भालू पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. शुक्रवार सुबह मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है. केयरटेकर और वनकर्मी भालू की देखभाल कर रहे हैं. वहीं खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अधिकारियों की मॉनिटरिंग में भालू के बच्चे की विशेष देखभाल की जा रही है. नर भालू शिंभू को कनन पेंदरी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर से 26 मार्च 2017 को नाहरगढ़ जैविक उद्यान लाया गया था. मादा भालू झुमरी को जयपुर जू से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाया गया था.

पढ़ें. Sajjangarh biological Park: खुशखबर! पहली बार उदयपुर में इंडियन वुल्फ ने 5 बच्चों को दिया जन्म

वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क बिल्डिंग सेंटर के तौर पर उभर रहा है. आज भालू को बच्चा हुआ है, जो कि आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इससे पहले भी अन्य वन्यजीवों का सफल प्रजनन हुआ है. पहली बार मगरमच्छ ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बच्चे को जन्म दिया था. वहीं चौसिंगा का भी प्रजनन हो चुका है. इसके अलावा हिप्पो, इंडियन वुल्फ, घड़ियाल, चौसिंगा समेत अन्य वन्यजीवों का भी सफल प्रजनन हुआ है. आने वाले समय में भी कई वन्यजीवों का सफल प्रजनन होगा.

Last Updated :Nov 18, 2022, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details