राजस्थान

rajasthan

गारंटी से नहीं कह सकता कि अजय माकन ने आधिकारिक इस्तीफा दिया या नहीं: जोशी

By

Published : Nov 21, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:08 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई कमेटियों में मंत्री महेश जोशी, मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नाम नहीं आने पर जोशी का कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी दे, वह मंजूर है. उन्होंने अजय माकन के इस्तीफे पर कहा कि (Minister Mahesh Joshi on Ajay Maken resign) वे गारंटी से नहीं कह सकते कि उन्होंने आधिकारिक रूप से इस्तीफा दिया भी है या नहीं.

Minister Mahesh Joshi on Ajay Maken resign, says no idea is it official or not
गारंटी से नहीं कह सकता कि अजय माकन ने आधिकारिक इस्तीफा दिया या नहीं:जोशी

जयपुर. प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे को लेकर मंत्री महेश जोशी का कहना है कि गारंटी से नहीं कह सकता कि उन्होंने इस्तीफा दिया या नहीं. भारत जोड़ो यात्रा की कमेटियों में जोशी सहित मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नाम नहीं होने पर जोशी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी दे वह मंजूर (Joshi on Bharat Jodo Yatra committees) है.

गौरतलब है कि 25 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस में हुई राजनीतिक उठापटक की घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री महेश जोशी, मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे. अब इन नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई जा रही कमेटियों में शामिल नहीं किया गया है. वहीं प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के बाद इन तीनों नेताओं पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया है.

अजय माकन के इस्तीफे को लेकर क्या बोले महेश जोशी

पढ़ें:सियासी बवंडर का एक महीना पूरा, अब फैसले की घड़ी के इंतजार की शांति में दिख रही तूफान की आहट

अजय माकन के राजस्थान के प्रभारी पद छोड़ने की इच्छा जताने को लेकर महेश जोशी ने कहा कि अजय माकन हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी उनका उपयोग यहां करें या कहीं और करे, यह पार्टी नेतृत्व और उनके बीच की बात है. अजय माकन के इस्तीफे के बारे में मुझे पता नहीं हैं, क्योंकि मैंने उनका इस्तीफा नहीं देखा. मैं तो गारंटी से यह भी नहीं कह सकता कि उन्होंने फॉर्मल तरीके से कोई इस्तीफा दिया भी है या नहीं. जोशी ने कहा कि अखबारों में इस बारे में जरूर पड़ा है. लेकिन एक बात साफ है कि अजय माकन सम्मानित नेता हैं और पार्टी उनकी सेवा आगे भी लेती रहेगी.

पढ़ें:धारीवाल और महेश जोशी संग राठौड़ भी पहुंचे दिल्ली, खड़गे को दी बधाई...विधायक दल की बैठक के बहिष्कार पर मिला था नोटिस

उधर महेश जोशी समेत शांति धारीवाल और आरटीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का नाम पहले ब्राह्मण सीट माने जाने वाली सरदारशहर के लिए बनाई गई स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होना और फिर भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई 14 समितियों में से किसी समिति में नहीं होने से यह कयास लग रहे हैं कि तीनों नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस के चलते ही जिम्मेदारियों से दूर रखा गया है.

पढ़ें:अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान प्रभारी का पद

इस मामले पर जोशी ने कहा कि सब लोग भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े हुए हैं. कोई किस रूप से जुड़ा हुआ है, कोई किस रूप में. हर आदमी समिति का चेयरमैन नहीं हो सकता. हर आदमी समिति में नहीं हो सकता. नेतृत्व जिसके लिए जो स्थान मुकर्रर करता है, वहां रहकर भी हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, तो यह अच्छी बात है. जोशी ने कहा कि लीडरशिप के बारे में तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है की लीडरशिप पद पाना नहीं, काम करना है. पार्टी ने मुझे काम करने का मौका दिया है और आगे भी देते रहेगी. हम पार्टी की सेवा करते रहेंगे. आपको बता दें कि महेश जोशी ने आज भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही राजस्थान सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए उनकी विधानसभा की ओर से तैयार किए गए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details