राजस्थान

rajasthan

अब 29 मई को राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी कांग्रेस की बैठक, सचिन पायलट भी होंगे शामिल

By

Published : May 27, 2023, 11:20 PM IST

कांग्रेस की दिल्ली में 26 मई को होने वाली बैठक अब 29 मई को होगी. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम गहलोत, रंधावा सहित सचिन पायलट भी शामिल होंगे.

May 26 meeting of Congress to be held on May 29, Gehlot vs Pilot issue to be resolved
अब 29 मई को राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी कांग्रेस की बैठक, सचिन पायलट भी होंगे शामिल

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस सचिवों की घोषणा के ठीक बाद खबर आ रही है कि दिल्ली में 26 मई को होने वाली कांग्रेस की बैठक अब 29 मई को मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और तीनों सह प्रभारियों के साथ ही सचिन पायलट भी शामिल होंगे. साफ है कि इस बैठक में राजस्थान की राजनीति को लेकर चल रही उठापटक और गहलोत और पायलट के बीच चल रही राजनीतिक हलचल को शांत करने के प्रयास होंगे.

पीसीसी की लिस्ट से पायलट कैंप के नाम नदारदः शनिवार को जारी प्रदेश कांग्रेस सचिवों की लिस्ट से सचिन पायलट कैंप के नेताओं के नाम नदारद हैं. 85 की लिस्ट में ज्यादातर नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्पीकर सीपी जोशी कैंप के नेताओं के हैं. यहां तक कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पीए गुरजिंदर सिंह के भाई को भी सचिव बना दिया गया है, लेकिन पायलट कैंप के किसी नेता को इस में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में पायलट की नाराजगी होना स्वभाविक है और संभव है कि वह 29 मई को होने वाली बैठक में यह बात भी रखें. ऐसे में 29 मई को होने वाली बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि पायलट को क्या कांग्रेस पार्टी राजस्थान कांग्रेस में कोई पद देकर समाहित करने जा रही है या फिर अब पायलट अपने अल्टीमेटम की समाप्ति होने पर अलग रास्ता इख्तियार करेंगे.

पढ़ेंःCongress Rajasthan Strategy Session: खड़गे-राहुल करेंगे अध्यक्षता, गहलोत-पायलट की एकता पर रहेगा जोर

प्रभारी रंधावा जयपुर में:आज दोपहर ही राजस्थान से चंडीगढ़ पहुंचे सुखजिंदर सिंह रंधावा आनन-फानन में वापस जयपुर लौट रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह नागौर में होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शामिल होंगे. लेकिन सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि ऐसा क्या कारण है कि आज दोपहर में ही 3 दिन राजस्थान रहने के बाद रंधावा वापस जयपुर आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तैर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details