राजस्थान

rajasthan

प्रेमिका ही निकली प्रेमी की कातिल, पति और अन्य के साथ मिलकर करवाई हत्या, आरोपी महिला और पति गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2022, 11:16 PM IST

जयपुर के जगतपुरा में एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक दंप​ती को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला ने अपने पति व अन्य के साथ मिलकर अपने ​प्रेमी की हत्या कर दी (Married Woman murdered her lover with husband) थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Married Woman murdered her lover with husband
प्रेमिका ही निकली प्रेमी की कातिल

जयपुर. राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका ने अपने पति और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी की हत्या करवाई थी. सोमवार को पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी महिला छोटी देवी और उसके पति भीम सिंह मीणा को गिरफ्तार किया (Couple arrested for murder in Jaipur) है.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के मुताबिक 21 अगस्त को राम प्रताप की हत्या हुई थी. राम प्रताप सवाई माधोपुर का रहने वाला था. जिसकी प्रेमिका छोटी देवी और प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा समेत अन्य लोगों ने जगतपुरा इलाके से जबरन टैक्सी में अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को करौली में पटक दिया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. फरार आरोपियों की तलाश के लिए डीसीपी ईस्ट करण शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटी देवी अपने प्रेमी राम प्रताप उर्फ लाली के साथ गांव से भागकर जयपुर के जगतपुरा में रहने लग गई थी. दोनों के रहने की सूचना अपने पति और भाई को दे दी थी. प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा और उसके भाई जगमोहन मीणा समेत अन्य लोग जवाहर सर्किल जगतपुरा इलाके से 21 अगस्त की रात को राम प्रताप का जबरन अपहरण करके ले गए थे और मृतक की हत्या करके उसे टोडाभीम करौली के सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details