राजस्थान

rajasthan

युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली नई गाड़ी की रील, फिरौती के लिए बदमाशों ने किया किडनैप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 6:37 PM IST

जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक युवक की अपहरण की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शनिवार को किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फिरौती के लिए बदमाशों ने किया किडनैप
फिरौती के लिए बदमाशों ने किया किडनैप

जयपुर.राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक युवक की अपहरण की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपह्रत युवक को दस्तयाब करके अपहरण की वारदात को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई थार जीप भी बरामद की गई है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी पिंटू मीणा, गायत्री मीणा, कुबेर सिंह मीणा और अमर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 18 दिसंबर को परिवादी नरसी लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके साथी विकास मीणा और अंकित मीणा तीनों किराए के मकान में रहते हैं. मानसरोवर की इंजीनियर कॉलोनी में किराए से रहकर ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. 18 दिसंबर को शाम के समय उसके साथी विकास मीणा और विजय मीणा कमरे में बैठे थे इस दौरान 10 से 12 लोग दो गाड़ियां लेकर आए पिस्तौल दिखाकर विकास मीणा को मारपीट करते हुए थार गाड़ी में अपहरण करके ले गए. अपहरणकर्ताओं में दो लोग हरिमोहन मीणा और राजू पंडित थे.

पढ़ें: सीआईडी ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 25000 रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

इस वजह से किया अपहरण: पुलिस के मुताबिक पीड़ित सोशल मीडिया के जरिए आरोपी राजू पंडित और हरी मोहन मीणा के संपर्क में था. पीड़ित के किसी परिचित की ओर से नई स्कॉर्पियो गाड़ी ली गई थी. नई गाड़ी के साथ रील बनाकर पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर डाल दी थी जिसकी वजह से आरोपियों ने सोचा कि पीड़ित ने नई गाड़ी खरीदी है, उसके पास पैसे हो सकते हैं. आरोपियों ने एक राय होकर पीड़ित को उठाकर उससे फिरौती लेने का प्लान बनाया और पीड़ित को अपहरण करके ले गए थे.

4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा: पुलिस के मुताबिक पीड़ित के दोस्तों ने थाने पर अपहरण की सूचना दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के निर्देशन में एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यवहारिक तकनीकी कौशल और परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग करते हुए मामले में जानकारियां जुटाई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. आरोपियों को नामजद किया गया. आरोपियों के रूट का पता लगाकर पुलिस की टीम ने पीछा किया.

पढ़ें: शातिर अंदाज में पेट्रोल पंप पर लूट, डीजल भरवा और नकदी छीन फरार हुए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

सभी आरोपी किडनैप युवक को किशनगढ़ अजमेर के पास छोड़कर भाग गए, जहां से पुलिस ने पीड़ित को सकुशल दस्तयाब किया और वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वारदात के उपयोग में ली गई थार जीप को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है, फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details