राजस्थान

rajasthan

जयपुर पुलिस ने हरियाणा के दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2023, 7:31 PM IST

पुलिस ने जयपुर में हथियार तस्करी के मामले में दो (arrested two arms smugglers) आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jaipur police arrested,  arrested two arms smugglers
हरियाणा के दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार.

जयपुर.राजधानी में हथियार तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते यहां अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ रही है. बाहरी राज्यों से भी तस्कर अवैध हथियार बेचने राजधानी जयपुर का रुख कर रहे हैं. ऐसे ही एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए राजस्थान एटीएस ने मंगलवार को हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो देशी कट्टे और चार कारतूस जब्त किए हैं. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार हरियाणा निवासी दो युवकों के हथियार लेकर जयपुर में सप्लाई करने के लिए आने की सूचना मिली थी. एटीएस के डीआईजी अंशुमान भौमिया के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम को जानकारी मिली कि हरियाणा से दो तस्कर बस से हथियार लेकर जयपुर आ रहे हैं. इस पर टीम ने सिंधी कैंप बस अड्डे पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मंगलेश्वर निवासी मोहित गुर्जर और बहादुरगढ़ निवासी पूरण सिंह उर्फ प्रीतम उर्फ बल्लू को हिरासत में लिया. तलाशी में इनके पास दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस मिले. जिन्हें जब्त किया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः Special: मध्यप्रदेश में बने अवैध हथियारों से राजस्थान में फैला रहे खौफ, कारतूस की सप्लाई बनी पुलिस के लिए पहेली

हरियाणा में दोनों पर दर्ज हैं मुकदमेंः एटीएस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मोहित गुर्जर और पूरण सिंह के खिलाफ हरियाणा में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब एटीएस उन मामलों की जानकारी भी जुटा रही है. इसके साथ ही दोनों बदमाशों के स्थानीय संपर्कों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. एटीएस यह भी पड़ताल कर रही है कि इन बदमाशों ने किससे हथियार खरीदे थे और जयपुर में किसे सप्लाई करने आए हैं. इनसे पूछताछ में प्रदेश में हथियारों की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में भी अहम जानकारी मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details