राजस्थान

rajasthan

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 की दूसरी गेस्ट लिस्ट जारी

By

Published : Oct 27, 2022, 2:09 PM IST

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण में शामिल होने वाले दुनिया के श्रेष्ठ कहानीकारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा. फेस्टिवल में देसी-विदेशी भाषाओं के विविध लेखन का लुत्फ़ देने वाले नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे. दुनिया भर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को ख्याति मिली हुई है, जिसके साथ ही विवादों का भी नाता रहा है.

Jaipur Literature Festival 2023
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023

जयपुर. JLF (Jaipur Literature Festival 2023) के आयोजकों की तरफ से जारी हुई वक्ताओं की दूसरी लिस्ट में दुनिया के कई लोकप्रिय कहानीकारों के नाम शामिल हैं. इनमें इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित लेखिका गीतांजलि श्री के साथ ही अमीश, अमित चौधरी, एंड्रू एल्टसुल, अनु सिंह चौधरी, अनुकृति उपाध्याय, चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, क्रिस्टोफर क्लोएब्ले और दीप्ति कपूर जैसे नाम शामिल है. लिस्ट में शामिल दूसरे प्रभावशाली वक्ता एलैन कैनिंग, इरा टाक, हन्नाह रोसचाइल्ड, तृप्ति पांडे, जमील जान कोची, जेनिस परिअट और कैथरीन रुन्डेल जैसी शख्सियत होंगी.

फेस्टिवल में इसके अलावा इतिहासकार और कामयाब उपन्यासकार कैटी हिकमन, लेखिका किरण मनराल, पुरस्कृत इंटरनेशनल लेखिका मंजिरी प्रभु, लेखक मार्लोन जेम्स, लेखक मोइन मेरे, फेस्टिवल की को-डायरेक्टर और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका नमिता गोखले, अमेरिका में भारत के भूतपूर्व राजदूत और लेखक नवतेज सरना, लेखिका सुधा मूर्ति और लेखिका और साहित्यिक अनुवादक टिफ़नी त्सो शामिल हैं.

पढ़ें-जेएलएफ में यूपी में जीत पर चर्चा, वक्ता बोले भाजपा ने दिलों पर दस्तक दी, आरएसएस का मिला भरपूर सहयोग

पहली सूची में शामिल थे ये:इससे पहले पहली लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें प्रसिद्ध वक्ता और नोबेल प्राइज विजेता अब्दुल रज़ाक गुरनाह, 2022 में बुकर प्राइज से सम्मानित शेहान करुनातिलक और साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित तनुज सोलंकी, साथ ही अशोक फेर्रे, अश्विन सांघी, अविनो किरे, बेर्नार्दिन एवारिस्तो, शिगोज़ी ओबिओमा, होवार्ड जैकबसन, नोवायलेट बुलावायो, जैरी पिंटो, उपन्यासकार और फिल्ममेकर रुथ ओज़ेकी और पत्रकार वौहिनी वारा के नाम शामिल थे.

देश और दुनिया के साहित्य प्रेमियों के दिलों में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का एक अलग ही मुकाम रहा है. साल 2023 में फेस्टिवल का 16वां संस्करण आयोजित होगा. जिसमें श्रोता फेस्टिवल के विशेष सत्रों, म्यूजिक स्टेज, फेस्टिवल बाज़ार, फ़ूड स्टाल के साथ शब्दों की ताकत का जश्न मनाएंगे|

ABOUT THE AUTHOR

...view details