राजस्थान

rajasthan

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, 5 प्रश्न डिलीट, अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा

By

Published : May 30, 2023, 5:29 PM IST

Updated : May 30, 2023, 7:00 PM IST

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल Answer Key कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है. इसमें 5 प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया है. इसका सीधा लाभ अभ्यर्थियों को मिलेगा.

answer key class III teacher recruitment exam
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी

जयपुर. हाल ही में 26 मई को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा नियमन का परिणाम जारी किया गया था. सफल अभ्यर्थियों को जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इससे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फाइनल Answer Key भी जारी की गई. जिसमें बोर्ड की ओर से 5 सवालों को डिलीट किया गया है. इन सवालों के अंकों का सीधा बेनिफिट अभ्यर्थियों को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की पर 78 हजार आपत्तियां, बोर्ड ने परिणाम में देरी होने की जताई आशंका

परीक्षा में बैठे थे 2 लाख से अधिक अभ्यर्थीः रिजल्ट आने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है. बोर्ड की ओर से 25 फरवरी को कराई गई भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई है. जिसमें प्रश्न संख्या 55, 96, 113, 149 और 150 को डिलीट किया गया है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर फाइनल आंसर की को देख सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा में 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जबकि 15 हजार 646 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे. परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 92.63% रही थी.

21 हजार पदों के लिए हुई थी परीक्षाः21 हजार पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा में 41 हजार 546 सफल अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन्हें जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में टीएसपी क्षेत्र के 3266 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 38280 अभ्यर्थियों का सूचीबद्ध किया गया है. आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 की कट ऑफ सामान्य-186.91, ओबीसी 175.88, ईडब्ल्यूएस-166.25, एमबीसी 172.26, एससी-157.30 और एसटी की 143.85 रही है. वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार अगले महीने ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही लेवल-2 के सभी सब्जेक्ट का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : May 30, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details