राजस्थान

rajasthan

Sanskrit University: प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, 4 जनवरी से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर

By

Published : Dec 19, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 11:21 AM IST

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (JRRSU Examination Notification) ने प्री-शिक्षाशास्त्री, प्री-शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (चार वर्षीय) और प्री-शिक्षाचार्य में आवेदन करने की तारीख 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

JRRSU Examination Notification
संस्कृत यूनिवर्सिटी में 4 जनवरी से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (JRRSU Examination Notification) से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा 4 जनवरी से होगी. विश्वविद्यालय के नियमित छात्र, स्वयंपाठी और पूर्व छात्रों की आचार्य द्वितीय वर्ष के प्रथम सेमेस्टर और शास्त्री द्वितीय वर्ष (पुरानी स्कीम) के तहत परीक्षा होगा. प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. खास बात ये है कि अब कला संकाय के स्टूडेंट भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे.

आवेदन की तारीख बढ़ाई गई: जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) ने प्री-शिक्षाशास्त्री, प्री-शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (चार वर्षीय) और प्री-शिक्षाचार्य में आवेदन करने की तारीख 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है. कुलसचिव दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 76 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में प्री-टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री (बीएड), चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (बीए-बीएड) और शिक्षाचार्य (एमएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य सरकार और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार प्रवेश परीक्षा होगा.

ये भी पढ़ें: संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा 4 जनवरी से, प्रदेश में 39 केंद्रों पर होगी परीक्षा

ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे: दरअसल, शिक्षा शास्त्री की 8500 सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी बढ़ी हुई तारीख के अनुसार, 30 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. राजोरिया ने आगे बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष से द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में कला संकाय के किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (BA-बीएड) में सीनियर और वरिष्ठ उपाध्याय उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

ये परीक्षाएं 11 जनवरी तक चलेगी: परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में 39 केंद्रों पर एक पारी में होने वाली ये परीक्षाएं 11 जनवरी तक चलेगी. परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 27 दिसंबर से ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे. नकल रोकने के लिए विशेष उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा.

पुरानी स्कीम के तहत एग्जाम: बता दें कि शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष, आचार्य प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर, आचार्य द्वितीय वर्ष (पुरानी स्कीम), योग पाठ्यक्रम के परिणाम इसी माह में जारी होने की संभावना है. वहीं पीजीडीसीए और पीजीडीवाईटी के पुनर्मूल्यांकन के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

Last Updated : Dec 19, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details