राजस्थान

rajasthan

Gold and Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिए आज के भाव

By

Published : Feb 4, 2023, 3:03 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार ने एक फरवरी को अपना बजट (Gold and Silver Price Fall) पेश किया. इसका असर सोने-चांदी के भाव में भी देखने को मिला. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले दो दिन से सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. जाने आज के दाम..

Gold and Silver Price Fall
राजस्थान में सोना चांदी के दाम

जयपुर. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. शनिवार को सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया और चांदी के भाव में भी 2500 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई. जयपुर के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 59550 रुपये प्रति दस ग्राम थी. शनिवार को सोने की कीमत घटकर 58550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. इस तरह सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया.

सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 71900 रुपये प्रति किलो थी. चांदी की कीमत शनिवार को 69400 रुपये प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 2500 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. सोने की कीमत में गिरावट का असर अन्य स्टैंडर्ड पर भी पड़ा. सराफा बाजार में 22 कैरट सोने की कीमत 55300 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 48300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39300 रुपए प्रति दस ग्राम रही.

पढ़ें. RBI on Adani Group Episode : पूरे मामले पर आरबीआई ने बैंकिंग क्षेत्र को लेकर दिया स्पष्टीकरण

ऐसे होती है सोने की शुद्धता की पहचान : 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती है. गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. इसीलिए अगर ग्राहक 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेता है तो उसे पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी की शुद्धता को पहचानने के लिए उसपर हॉलमार्क के निशान होते हैं, जो 5 तरह के होते हैं. 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details