राजस्थान

rajasthan

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी स्थिर...जानिए आज के भाव

By

Published : Jan 25, 2023, 1:37 PM IST

जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई. आज चांदी के भाव स्थिर रहे.

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

जयपुर. जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली और चांदी के भाव स्थिर रहे. सोने में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आई, वहीं चांदी के भाव 69,900 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम थी. बुधवार को सोने की कीमत घटकर 58,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया.

सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 69,900 रुपए प्रति किलो थी. बुधवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी 69,900 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही. जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने की कीमत 55,300 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 48,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39,300 रुपए प्रति दस ग्राम रही. तीनों ही स्टैण्डर्ड के सोने में भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.

पढ़ें-Share Market Update : शेयर बाजार में भूचाल, शुरुआती कारोबार में 700 से अधिक अंक से लुढ़का

मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर था सोना- बता दें कि मंगलवार को सोना 400 रुपए की वृद्धि के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर 58,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमत इससे ज्यादा बढ़ने की संभावना भी जताई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय सरकार की ओर से घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा आप जानकारी www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details