राजस्थान

rajasthan

जयपुर में फार्म पौंड में गिरने से युवती की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 8:03 PM IST

Girl dies after falling into pound, जयपुर के रेनवाल कस्बे के हाथीपुरा इलाके में शनिवार को फार्म पौंड में गिरने से एक युवती की मौत हो गई. घटना के दौरान युवती फार्म पौंड के पाइप को ठीक कर रही थी, इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो पानी में जा गिरी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

Girl dies after falling into pound
Girl dies after falling into pound

जयपुर.राजधानी के रेनवाल कस्बे के हाथीपुरा इलाके में शनिवार को एक 18 वर्षीय युवती की फार्म पौंड में गिरने से मौत हो गई. घटना के दौरान युवती फार्म पौंड के पाइप को ठीक कर रही थी, इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो पानी में जा गिरी. वहीं, आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया, ''मृतक युवती की शिनाख्त 18 वर्षीय निकिता कंवर पुत्री विजय सिंह के रूप में हुई है. घटना के दौरान युवती कृषि कार्य के लिए खेत पर मोटर चलाने गई थी. इस बीच फार्म पौंड के पाइप को दुरुस्त करने के क्रम में उसका पांव फिसल गया. इससे वो 8 फीट गहरे पानी में जा गिरी. करीब आधा घंटे बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में पौंड से बाहर निकालकर कस्बे के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें -अलवर: खाना पकाते समय सिलेंडर में आग लगने से युवती झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

एक दिन पहले तिलक लगाकर भाई को किया था विदा : शुक्रवार की रात निकिता ने भाई (ताऊजी का लड़का) रणवीर सिंह को तिलक लगाकर विदा किया था. रणवीर सिंह सेना में जवान हैं. परिजनों तिलक के बाद रेनवाल से चेतक एक्सप्रेस में रवाना किया था. ताऊजी सेसकरण सिंह ने बताया कि रात को पूरा परिवार खुश था. निकिता ने रणवीर को तिलक लगाकर व मुंह मिठा कर विदा किया था. रात की पूरी घटना बताकर वो बार-बार आंसू बहा रहे थे, लेकिन अगले ही दिन ये घटना घट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details