राजस्थान

rajasthan

Jaipur Fraud Case: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी को मुंबई से दबोचा, ऐसे बनाता था शिकार

By

Published : Feb 27, 2023, 11:23 PM IST

जयपुर पुलिस ने मुंबई से एक आरोपी को (Fraud accused arrested from Mumbai) गिरफ्तार किया है. जिस पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है. ये आरोपी पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था.

Jaipur Fraud Case
Jaipur Fraud Case

जयपुर.राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में आरोपी सौरभ दुबे उर्फ सम्राट को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करके रुपए हड़पने के लिए गिरोह बना रखा है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को पीड़ित सन्नी जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि संग्राम सिंह, संजीव महाजन, विनय मेहता और सौरभ दुबे उर्फ सम्राट ने उससे नकद राशि लेकर कम समय में अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया. आहिस्ते-आहिस्ते आरोपियों ने उससे एक करोड़ की राशि ले ली.

साथ ही उसने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग कंपनियों से अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच दिया था. रुपए प्राप्त करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से संपर्क करना बंद कर दिया. ऐसे में आरोपियों ने न तो मुनाफा दिलाया और न ही राशि वापस की. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग कार्य करते थे. कुछ लोग नकद राशि उपलब्ध कराने वाले लोगों से संपर्क करके गिरोह के अन्य सदस्यों से मीटिंग करवाते थे.

इसे भी पढ़ें - Murder in Alwar: ब्याज के पैसे न लौटाने पड़े इसलिए बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारे

इस दौरान नकद राशि उपलब्ध करवाने वाले शख्स को ये अलग-अलग तरीके से प्रलोभन देते थे. साथ ही काम बनने के बाद एक गिरोह का एक सदस्य राशि प्राप्त करने के लिए नियुक्त किया जाता था. वहीं, गिरोह के सदस्य नकद राशि हासिल करने के बाद शहर को छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर चले जाते थे और धीरे-धीरे परिवादी से संपर्क खत्म कर लेते थे.

इधर, आरोपी खुद को छुपाने के लिए बड़े महानगरों में फाइव स्टार होटलों में अलग-अलग लोगों के नाम से कमरा बुक कराकर रुकते थे, ताकि कोई उन्हें आसानी से न पकड़ सके. पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में मुंबई पहुंची, जहां विभिन्न स्थानों पर स्थित बड़ी फाइव स्टार होटलों को चेक किया गया. तलाशी के दौरान आरोपी सौरभ दुबे उर्फ सम्राट को मुंबई स्थित एक होटल से दस्तयाब किया गया. आरोपी सौरभ दुबे उर्फ सम्राट को मुंबई से जयपुर लाकर गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरोह के अन्य सदस्य विनय मेहता, संग्राम सिंह राठौड़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो कि न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details