राजस्थान

rajasthan

पूर्व छात्र संघ नेताओं ने की छात्र संघ चुनाव की वकालत, बेनीवाल बोले - मुख्यमंत्री रजाई से बाहर आएं और कराएं छात्र संघ चुनाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 9:05 AM IST

छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध के बाद पूर्व छात्र संघ के नेताओं ने छात्र संघ चौपाल में शिरकत की. इस दौरान सभी पूर्व छात्र संघ नेताओं ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की वकालत की है.

Former students union leaders advocate for students union election
छात्र चौपाल में बोलते छात्र नेता

जयपुर.राज्य सरकार की ओर से इस सत्र में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद अब छात्र नेताओं ने पूर्व छात्र संघ नेताओं का मंच सजाते हुए, उनके जरिए छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई. हालांकि इस छात्र संघ चौपाल से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं ने दूरी बनाई. वहीं चौपाल में पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की बात कहते हुए कहा कि अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र संघ चुनाव कराएं. इस दौरान उन्होंने सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध करने पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों को बधाई भी दी.

राजस्थान विश्वविद्यालय में देर शाम छात्र संघ चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल में विश्वविद्यालयों की राजनीति से निकले दो दर्जन से ज्यादा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिरकत कर चुनाव कराने की मांग उठाई. इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र हितों में चुनाव करवाएं. साथ ही कहा कि समाचार में रोजाना देख रहे हैं कि उनका साथ कौन-कौन दे रहा है, और ये तादाद घटेगी नहीं, बल्कि और बढ़ेगी. वहीं छात्र नेता नरेश मीणा ने कहा कि किसी संगठन विशेष को समर्थन नहीं दिया गया. जो इस छात्रसंघ चुनाव धरने में शामिल हुए उन्हें मदद करने के लिए वो यहां पहुंचे हैं. जबकि पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात करनी होगी और आर-पार की लड़ाई लड़कर चुनाव करवाएंगे.

पढ़ें छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने से कांग्रेस के रिपीटेशन की बात खत्म, बीजेपी का चेहरा भी आया सामने : सांसद हनुमान बेनीवाल

वहीं छात्र चौपाल आयोजक राम सिंह सामोता ने बताया कि छात्र राजीनीति से निकलकर वर्तमान में मुख्य धारा की राजनीति में सक्रिय और उच्च पदों पर पहुंचे नेताओं को बुलाकर छात्र संघ चुनाव करवाने की सरकार से मांग करने वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चुनाव पर रोक लगाने के फैसले के विरोध में सभी यूनिवर्सिटी के छात्रों को जोड़कर छात्र संसद करते हुए भीड़ के साथ सरकार के सामने अपनी बात रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र चौपाल में कई कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन अंतिम समय में नेताओं ने मना कर दिया। सरकार के फैसले के विरोध में बोलने से बचने के लिए वो कार्यक्रम में नहीं आए.

पढ़ें छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांगः भूख हड़ताल पर नहीं हुई सुनवाई, तो छात्र नेताओं ने किया दंडवत मार्च

बता दें कि विश्वविद्यालय के विवेकानंद पार्क में हुए पूर्व छात्र संघ चौपाल में हनुमान बेनीवाल, रणवीर गुढ़ा, नरेश मीणा, अरविन्द जाजड़ा, पवन यादव, आदित्य प्रताप, मोहन यादव, महिपाल महला, सुमित भगासरा, देवेंद्र चौधरी पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details