राजस्थान

rajasthan

जयपुर में किराना की दुकान में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों के साहस से टला बड़ा हादसा

By

Published : Mar 29, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

जयपुर में एक किराना की दुकान में अचानक आग लग (Fire in grocery store shop in Jaipur) गई. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Fire in grocery store shop in Jaipur
Fire in grocery store shop in Jaipur

जयपुर में किराना की दुकान में लगी भीषण आग

जयपुर. राजधानी जयपुर में बीती देर रात एक किराने की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया. दमकल के पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने दुकान में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात को कालवाड़ थाना इलाके में एक किराना की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए कालवाड़ थाने के पुलिसकर्मी अंदर घुसे और गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. पुलिस कर्मियों ने करीब 8 गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला. अगर समय रहते गैस के सिलेंडरों बाहर नहीं निकाले जाते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

पढ़ें :कलर पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख का सामान जलकर खाक

हेड कांस्टेबल नरेंद्र और कांस्टेबल अजय की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई. आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. हालांकि, दुकान में सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, आग की घटना से चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया और हड़कंप मच गया. पुलिस ने खतरे की आशंका को देखते हुए आसपास से लोगों को दूर हटाया. दुकान के आसपास रहने वाले दुकान और मकानों में से लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details