राजस्थान

rajasthan

अवैध खनन पर रोक के लिए 11 जुलाई से राज्य में माइनर मिनरल के 12 जिलों में 142 खनन ब्लॉकों की  ई-नीलामी

By

Published : Jul 3, 2023, 9:47 PM IST

राजस्थान में अवैध खनन पर रोक के लिए 11 जुलाई से माइनर मिनरल के 12 जिलों में 142 खनन ब्लॉकों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शूरू होगी.

E auction of Mining Blocks
12 जिलों में 142 खनन ब्लाकों की ई-नीलामी

जयपुर. राजस्थान के खान विभाग ने राज्य के 12 जिलों में माइनर मिनरल के 142 खनन ब्लॉक्स की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. निदेशक माइंस एवं पेट्रोलियम संदेश नायक ने बताया कि इन खनन ब्लाक्स की ई-नीलामी 11 जुलाई से 28 जुलाई तक भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर होगी. इस वित्तीय वर्ष में माइनर मिनरल ब्लॉक्स की यह पहली ई-नीलामी है जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म एमएसटीसी और विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है.

डीएमजी संदेश नायक ने बताया कि माइंस विभाग ने माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, मारबल, मेसेनरी स्टोन, डाइमेंशनल लाईमस्टोन जैसे खनिजो की नीलामी के लिए 142 ब्लॉक्स तैयार किए हैं. नायक ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रदेश में माइनर और मेजर मिनरल के नए ब्लॉक्स तैयार करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

पढे़ं :राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

राजस्व में होगी बढ़ोतरी, अवैध खनन पर लगेगी रोक : प्रदेश में 142 खनिज प्लॉटों की ई-नीलामी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 11 जुलाई से शुरू होने वाली नीलामी में झुन्झुनू, अजमेर, सीकर, राजसमन्द, जैसलमेर, जौधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, व डूंगरपुर जिले की ई-नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर 11 जुलाई से ई-नीलामी आंरभ होगी और 28 जुलाई, 23 तक जारी रहेगी. नीलामी कार्यकम को विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है. नीलामी में भाग लेने के इच्छुक विभागीय वेबसाइट व पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नायक ने बताया कि विभाग की ओर से खनिज संभावित क्षेत्रों में खनिज प्लॉट तैयार कर प्राथमिकता से ई-नीलामी पर बल दिया जा रहा है, ताकि खनिज संपदा के अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही वैघ खनन को बढ़ावा दिया जा सके. इसके साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी व राजस्व छीजत रोकी जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details