राजस्थान

rajasthan

जयपुर-अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जिला कलेक्टर ने 4 फ्लाईओवर का काम बंद करने के आदेश

By

Published : Jul 10, 2023, 10:50 PM IST

जयपुर-अजमेर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द निजात मिलेगी. कलेक्टर ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जयपुर के चार फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को रोक (District Collector Order) दिया है.

Order to stop construction work of four flyovers
जयपुर के चार फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर रोक

जयपुर. राजधानी जयपुर में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते आए दिन जयपुर-अजमेर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण) के परियोजना निदेशक को जयपुर-अजमेर रोड पर स्थित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के तहत सांवरदा, महला, मोखमपुरा और पूतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है.

इनका काम रोका : कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण के प्रबंधन को उपयुक्त डायवर्जन की व्यवस्था किए जाने तक इन फ्लाईओवर के जारी समस्त निर्माण कार्यों को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है. कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि आदेश की पालना न होने पर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आपको बता दें कि जयपुर-अजमेर रोड पर सांवरदा, महला, मोखमपुरा और पूतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. इसके कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी और आम जनता को परेशान होना पड़ रहा था. इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन तक भी पहुंची थी.

पढ़ें. कोटपूतली में हाइवे पर बने रहे फ्लाईओवर से बिगड़ी यातायात व्यवस्था, 5 घंटे जाम में फंसे लोग

कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण :जयपुर शहर में सोमवार को हुई भारी वर्षा के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने सीकर रोड, डेहर के बालाजी, निवारू रोड, झोटवाड़ा, पांच्यावाला, सिरसी रोड, गिरधारीपुरा, अजमेर रोड, जवाहर नगर टीला नंबर-1,2,3,4,7 और परकोटा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इन इलाकों में सोमवार को भारी वर्षा के बाद पानी भर गया था. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और इन्सीडेंट कमांडरों को जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी समस्या के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details