राजस्थान

rajasthan

जयपुर में मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के दिन रहेगा अवकाश, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 4:04 PM IST

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर वासियों के लिए वर्ष 2024 के लिए मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

जयपुर में मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के दिन रहेगा अवकाश
जयपुर में मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के दिन रहेगा अवकाश

जयपुर. राजधानी जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2024 और शीतला अष्टमी 1 अप्रैल, 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है. 14 जनवरी रविवार को पतंगबाजी होगी और अगले दिन 15 जनवरी को दान पुण्य का दौर चलेगा. इस तरह दो दिन मकर सक्रांति की धूम रहेगी. जयपुर वासियों को जिला प्रशासन की ओर शीतला अष्टमी (चाकसू मेला) के लिए भी दो दिन का अवकाश मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-नहीं बढ़ेगी EMI, RBI ने रेपो रेट को रखा स्थिर, बोले- देश की अर्थव्यवस्था मजबूत

विश्वप्रसिद्ध है जयपुर की मकर संक्रांति:जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. जयपुर की मकर संक्रांति देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. सुबह से शाम तक पतंगबाजी का दौर चलता है और जयपुरवासी इसका जमकर लुत्फ उठाते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. मकर संक्रांति का धार्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है. इसी दिन भगवान सूर्य उत्तरायण होते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से सर्दी का असर कम होने लगता है.

चाकसू में लगता है शीतला अष्टमी पर मेला:जयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर चाकसू में पहाड़ी पर करीब 500 साल पुराना शीतला माता का मंदिर है. इस मंदिर में लगने वाला शीतलाष्टमी का मेला भी खास होता है. लाखों की संख्या में प्रदेश भर से भक्त शीतलाष्टमी के मेले में पहुंचते हैं और शीतला माता की पूजा करते हैं. इस दिन शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details