राजस्थान

rajasthan

DGP लाठर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज IG और SP अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 12, 2021, 2:41 AM IST

शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में जयपुर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कई रेंज आईजी और एसपी की वर्चुअल बैठक आयोजित ली. डीजीपी में कोराना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और लापरवाहों को नसीहत भी दी.

review meeting, Range IG and SP officers
DGP लाठर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज IG और SP अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जयपुर.डीजीपी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस से की जा रहीअपेक्षाओं को पूरा करने के साथ ही क्राइम कंट्रोल और प्रीवेंशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने अपराध होने के मूल कारणों का पता लगाकर उन कारणों का समाधान के प्रयास करने एवं प्रीवेंटिव एक्शन लेकर क्राइम कंट्रोल करने की आवश्यकता प्रतिपादित की. डीजीपी लाठर ने रेंज और जिला वार क्राइम की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि घरेलू या निजी मामलों में विवाद उत्पन्न होती ही संबंधित पक्षो को पाबंद कर प्रिवेंशन एक्शन लिया जाए. जिन क्षेत्रों में फायर आर्म्स यूज हो रहे हैं उस एरिया में फायर आर्म्स कंट्रोल के लिए आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाये.

DGP लाठर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज IG और SP अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इस वर्ष पुलिस प्राथमिकताओं में संगठित अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने संगठित अपराधों की प्रभावी मानिटरिंग कर उनकी रोकथाम के निर्देश दिए है. इस संबंध में जिला स्तर पर की जा रही कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की गई.

डीजीपी ने फरार अपराधियों के बारे में प्रभावी आसूचना प्राप्त करने के लिये सभी रेंज आईजी ओर एसपी को फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जमानत पर चल रहे लेकिन सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत खारिज कराने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अंडर ट्रायल क्रिमिनल्स को मॉनिटर करने और उन्हें केस ऑफिसर स्कीम में लेकर जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए.. क्रिमिनल्स का विस्तृत डोजियर तैयार कर उनके नेटवर्क का पता लगाने के भी निर्देश दिये गए.

ये भी पढ़ें:हमारा कोई सांसद या विधायक नहीं है इसलिए परिसीमन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते : पीडीपी

इसके साथ ही डीजीपी लाठर ने पिछले दिनों संभाग स्तर पर जाकर वृताधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे. वीसी में उन्होंने उन कार्यों की समीक्षा की और अच्छा कार्य करने वाले सीओ की प्रशंसा की और शेष को कार्य प्रणाली सुधारने की नसीहत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details