राजस्थान

rajasthan

43 लाख की साइबर ठगी के आरोपी लेहरू लाल और युवराज फिर दो दिन के रिमांड पर, दो अन्य को जेल भेजा

By

Published : Apr 30, 2023, 5:55 PM IST

महिला मनोविज्ञानी से 43 लाख की साइबर ठगी के मामले में चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को एसओजी ने चारों आरोपियों को न्यायिक अधिकारी के घर पेश किया. इनमें से दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो को एसओजी ने फिर से दो दिन के रिमांड पर लिया है.

Cyber Fraud of 43 Lakhs
आरोपी लेहरू लाल और युवराज फिर दो दिन के रिमांड पर

जयपुर. यू ट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर महिला मनोविज्ञानी से 43 लाख रुपए की ठगी करने के चारों आरोपियों की चार दिन की रिमांड अवधि रविवार को पूरी हुई. अवकाश होने के कारण आरोपियों को न्यायिक अधिकारी के घर पर पेश किया गया, जहां से दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. जबकि दो आरोपियों को एसओजी ने फिर से दो दिन के रिमांड पर लिया है.

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि महिला मनोविज्ञानी से 43 लाख रुपए की ठगी के आरोपियों लेहरू लाल तेली, युवराज मीणा, किशन लाल प्रजापत और गोवर्धन रैगर की चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को फिर पेश किया गया. इनमें से लेहरू लाल तेली और युवराज मीणा को फिर से दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. जबकि किशन लाल प्रजापत और गोवर्धन रैगर को न्यायिक अभिरक्षा (जेल) भेज दिया गया है. अब लेहरू लाल और युवराज से साइबर धोखाधड़ी, महिलाओं को ब्लैकमेल करने और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें :43 लाख की साइबर ठगी : चारों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर, गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी संभव

बता दें कि जयपुर निवासी महिला डॉ. अंकिता सिंह ने 4 अप्रैल को एसओजी के साइबर थाने में यू ट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर 43 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया था. उनसे 11 बैंक खातों में 43 लाख रुपए जमा करवाए गए थे. इन खातों और इनसे जुड़े मोबाइल नंबर की जांच जांच के आधार पर एसओजी साइबर थाने की टीम ने भीलवाड़ा के बेई निवासी युवराज मीणा, चित्तौड़गढ़ के आकोला निवासी लेहरू लाल तेली और चित्तौड़गढ़ के संगेसरा निवासी किशनलाल प्रजापत और गोवर्धन रैगर को गिरफ्तार किया था.

महिलाओं को ब्लैकमेल करने के भी सबूत मिले : एसओजी की जांच में पता चला है कि साइबर ठगी का मास्टरमाइंड लेहरू लाल तेली सोशल मीडिया पर मैसेज कर महिलाओं को ब्लैकमेल भी करता था. एसओजी को लेहरू लाल और अलग-अलग महिलाओं के बीच हुई चैट की जानकारी उसके फोन की जांच में मिली है. ऐसे में अंदेशा है कि बड़े पैमाने पर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. फिलहाल, एसओजी की टीम इन महिलाओं की पहचान कर रही है. लेहरू लाल और युवराज से पूछताछ में इस बारे में कुछ और खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details