राजस्थान

rajasthan

सीपी जोशी का सीएम गहलोत पर प्रहार, कहा - मुख्यमंत्री बोलते हैं अपराधियों का साथ देने वाली भाषा, इसलिए राजस्थान में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं

By

Published : Aug 12, 2023, 5:14 PM IST

गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम स्थित सरकारी कार्यालय में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले पर एक बार फिर भाजपा ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पार्टी के मंत्री अपराधियों का साथ देने वाली भाषा बोलते हैं.

CP Joshi attack on CM Gehlot
CP Joshi attack on CM Gehlot

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.टोडाभीम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) के कार्यालय में चीफ इंजीनियर ने एक नाबालिग से दुष्कर्म किया. सरकारी कार्यालय में और सरकारी कर्मचारी की ओर से किए गए इस कृत्य के लिए भाजपा ने गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की घटना इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि प्रदेश के मुखिया और उनके मंत्री अपराधियों का साथ देने वाली भाषा बोलते हैं, जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत के अपने ही मंत्रियों और विधायकों को पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में खरी-खरी सुनाने पर कहा कि अब सीएम यह जता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को वह अपने पैसे से चला रहे हैं तो पार्टी में भी उन्हीं की चलेगी. यही वजह है कि आलाकमान उन्हें चाहकर भी सीएम के पद से नहीं हटा पा रहा है.

सीएम के बयान से बढ़े अपराधियों के हौसले - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान जितना शर्मसार कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुआ है शायद ही किसी और के शासन में हुआ होगा. राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन पिछले दिनों जो घटना हुई हैं उसने हमें शर्मिंदा किया है. जोशी ने कहा कि नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही घटना के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की ओर से दिए जाने वाले बयान हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कहते हैं कि प्रदेश में दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं, उनके मंत्री यह कहते हैं कि दुष्कर्म इसलिए हो रहा है, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. इसी तरह के बयानों से अपराधियों में भय खत्म होता है और आम जनता में भय बढ़ता है. ऐसे में अपराधियों को लगता है कि सरकार उनके साथ है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : गंगापुर सिटी में PHED कर्मी ने कार्यालय में नाबालिग से किया रेप, ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा

इस तरह की बयानबाजी करके मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कहीं न कहीं अपराधियों का साथ देने वाली भाषा बोलते हैं. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दोहरा चरित्र है. एक ओर वो कहते हैं कि सभी पीड़ितों की FIR दर्ज की जा रही है, लेकिन पिछले दिनों एक सांसद को FIR दर्ज करने के लिए थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा था. कोटड़ी में नाबालिग बच्ची के लापता होने पर पिता को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकना पड़ा था. ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि सरकार कितनी गंभीरता से काम कर रही है.

पैसा मेरा मैं ही चला रहा हूं पार्टी - कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से मंत्री और विधायकों को लगाई गई फटकार पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत अब अपने नेताओं को आंख दिखाने लग गए हैं. वो कहने लगे हैं कि पैसा मेरा है, मैं ही पार्टी चला रहा हूं, तुम्हारी क्या औकात है कि तुम कुछ बोलो. लेकिन ये पैसा कहां से आया सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि ये पैसा राजस्थान में पेपर लीक, बजरी माफियाओं को दिए संरक्षण से प्राप्त हुआ है. इन साढ़े चार साल में हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. चाहे वो बिजली कनेक्शन हो या पोषाहार का मामला हो.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, सीपी जोशी बोले- घटना के लिए थानेदार ही नहीं एसपी भी जिम्मेदार, पुलिस को बताया शराबी

गहलोत अपने मंत्री, विधायकों को दिखाने लगे हैं आंख - जोशी ने कहा कि गहलोत इस भ्रष्टाचार के पैसों से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनका ये सपना किसी भी सूरत में सच नहीं होगा. प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है. वो इनके झूठे झांसे में आने वाली नहीं है. जोशी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ होगा, लेकिन आज तक वो संभव नहीं हो सका. वर्तमान में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चाहकर भी मुख्यमंत्री को पद से नहीं हटा पा रहा है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी को पैसा दे रहा हो और पार्टी को चला रहा हो, उसे पद से हटा भी कैसे सकते हैं. इसलिए अब उनकी भाषा भी अपने साथियों को लेकर तीखी हो गई है.

दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें -सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्हें राजस्थान में सरकार गिराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था. जोशी ने कहा कि उनकी सरकार बिखरी पड़ी है. अपने लोगों पर उन्हें भरोसा नहीं है, उनके फोन टेप करवाते हैं और आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाते हैं. इस तरह के झूठे और अनगर्ल बयानबाजी से उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. वहीं, सीएम गहलोत के नाम बदलने की सलाह पर जोशी ने कहा कि उनका नाम तो बचपन से ही सीपी जोशी है, लेकिन अब सीएम का नाम अशोक गहलोत की जगह अशोक लूट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details