राजस्थान

rajasthan

राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर ने मानी गलती, कहा - अगले मैच से पहले ले ली जाएगी परमिशन, राशि भुगतान को भी तैयार

By

Published : Apr 19, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:13 PM IST

एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच होना है. लेकिन मैच से पहले ही राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच विवाद हो गया. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों पक्षों में सहमति (Controversy over SMS Stadium encroachment) बन गई.

Controversy over SMS Stadium encroachment
Controversy over SMS Stadium encroachment

राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर ने मानी गलती.

जयपुर.एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाना है. लेकिन मुकाबले से पहले ही राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. राजस्थान रॉयल्स ने खेल विभाग के कार्यालय की विंग में बॉक्स और छत पर 913 सीट्स लगाकर यहां के पास और टिकट वितरित किए हैं. इससे गुस्साए विभागीय मंत्री अशोक चांदना के निर्देश पर कार्यालय की तरफ आने वाली सीढ़ियों के गेट पर ताले जड़ दिए गए. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया.

उधर, मैच शुरू होने से पहले पास धारक और टिकट धारक दर्शक भी स्टेडियम पहुंचने शुरू गए. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से यहां मौजूद यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और चांदना समर्थकों को बाहर निकलने के लिए पुलिस प्रशासन कार्यालय पहुंचा. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना और पुलिस अधिकारियों के बीच बहसबाजी भी हुई. इससे पहले अशोक चांदना ने स्पष्ट किया कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से पूरे स्टेडियम में एमओयू के इतर निर्माण करते हुए विभागीय कार्यालय की विंग और छत पर भी सीट्स लगा दी है.

स्टेडियम के अंदर कई जगह स्थायी निर्माण किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खेल विभाग आरसीए और मैच के विरोध में नहीं है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स एक प्राइवेट फर्म है, जो न तो यहां कोई सामाजिक कार्य कर रही है और न ही चैरिटी का काम कर रहे हैं. ये तो पैसे कमाने का काम कर रही है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स स्थायी निर्माण को लेकर यदि परमिशन लेकर जायज भुगतान कर देती है तो उसे अनुमति दे दी जाएगी.

पुलिसकर्मियों संग बात करते खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना

इसे भी पढ़ें - RR VS LSG In Sawai Man Singh Stadium : आईपीएल मैच से पहले जयपुर स्टेडियम में नया विवाद

हालांकि, कुछ समय बाद ही राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच सहमति बनी गई. राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर राजीव खन्ना ने गलती मानते हुए कहा कि अगले मैच से पहले स्थायी निर्माण और विभागीय कार्यालय की विंग व छत पर किए गए निर्माण को लेकर परमिशन ले ली जाएगी. साथ ही जो भी संबंधित भुगतान शेष है, उसे भी चुका दिया जाएगा.

Last Updated :Apr 19, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details