जयपुर.राजधानी में पुरानी परंपरा के अनुसार बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने झंडा फहराया किया. बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण करने की परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है. सत्तारूढ़ पार्टी पूर्व मुखी होकर झंडारोहण करती है. वहीं, विपक्ष दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण करती है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे संविधान के मुताबिक मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के साथ संविधान की पालना करते हुए हम विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे पास में बहुत लंबा और शानदार इतिहास है. अच्छा संविधान है. सब लोग मिलकर प्रगति कर रहे हैं.
देश में डर और नफरत का माहौल: गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जो सरकार बनी थी. वह आज सविधान की अवहेलना कर रही है. संविधान को तोड़ने का काम किया जा रहा है. संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. यह हम सब के लिए चिंता का विषय है. आज जो संविधानिक संस्थाएं हैं उनके ऊपर खतरा मंडराने लग गया है. उनह्नों कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी को 3,800 किलोमीटर की यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाला. यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है कि आज देश में डर और नफरत का माहौल है.
केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. महंगाई को कम करने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. लोगों के संविधान के मुताबिक बोलने के अधिकार को छीना जा रहा है, जो किसान हम सबका पेट पालता है. उसके ऊपर काले कानून थोपे जा रहे हैं. जो संवैधानिक संस्थाएं देश की प्रगति और कानून के राज के लिए बनी हुई है, उनका अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सत्ता के लालच में दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी, इनकम, टैक्स और सीबीआई जैसी संस्थाओं को केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी के अनुसार चला रही है.