राजस्थान

rajasthan

सीएम भजनलाल ने दी पुलिस अधिकारियों को दो टूक नसीहत, कहा-अपराध के प्रति हो 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:24 PM IST

प्रदेश में बदल कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक. सीएमओ में हुई बैठक में सीएम भजनलाल ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दो टूक संदेश दे दिया कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो काम हो.

CM Bhajan Lal Sharma meeting with Police
सीएम भजनलाल ने दी पुलिस अधिकारियों को दो टूक नसीहत

जयपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा रहा. अब यही मुद्दा बीजेपी के सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ विपक्ष नहीं बनाए, इसको लेकर भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही प्राथमिकता में रख लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर हो काम करना होगा. सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है. इसलिए गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी होना सुनिश्चित करें.

अपराध के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति: बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित परिवेश देने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह से कानून व्यवस्था बदल हुई है, उसे अब ठीक करने की जरूरत है. साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीएम भजनलाल ने दी पुलिस अधिकारियों को दो टूक नसीहत

पढ़ें:प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर CM भजनलाल सख्त, गृह विभाग के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि अपराध के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना, हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. सरकार का ध्येय अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का प्रदेश में फिर से वातावरण बने. प्रदेश में सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है. इसलिए गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी होना सुनिश्चित करें. सीएम भजनलाल ने कहा कि थानों में पीड़ित की हरहाल में सुनवाई और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलने पर हो काम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में साफ़ कहा कि राज्य में संगठित अपराधों पर रोक लगे, गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ महकमें में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार ख़त्म हो और भ्रष्टाचारियों को सहयोग करने वाले को भी ना बख्शा जाये. उन्होंने कहा कि सायबर अपराधियों से मुक़ाबले के लिए और अधिक आधुनिक संसाधनों में वृद्धि की जाएगी. उच्चाधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा,पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा,गृह सचिव आनंद कुमार सहित आईजी रेंज के अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा व्यवस्था हो चाक चौबंद:सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक होने वाले 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली.उन्होंने कहा कि अगले महीने आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. साथ ही, केन्द्र सरकार के बड़े अधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद यह पहला बड़ा कार्यक्रम है. यह प्रदेश की छवि को और बेहतर बनाने का सुंदर अवसर है. सम्मेलन के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए अधिकारी अभी से कार्य योजना बना ले एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे.

पढ़ें:भजनलाल सरकार का बड़ा आदेश, गहलोत सरकार के कार्यों पर लगाई रोक, जारी किए आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नगर निगम एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शहर की सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट हो. वे शहर के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें जिससे अतिथियों को प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखे. सम्मेलन में प्रतिनिधियों को राजस्थान की महान एवं गरिमामय आतिथ्य परंपराओं का अनुभव हो, उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री इस आयोजन में पधार रहे हैं. पुलिस के आला-अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखे. उन्होंन कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम भजनलाल ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सम्मेलन के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित करें. व्यवस्थाओं को टेस्ट एवं चेक करे तथा कार्यक्रम से पहले रिहर्सल कर लें. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी होनी चाहिए.

सीएम ने दिव्यकृति को दी बधाई

सीएम ने दिव्यकृति को दी बधाई : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन के माध्यम से घुड़सवारी खेल में अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित प्रथम महिला खिलाड़ी दिव्यकृति सिंह को शुभकामनाएं दी. सीएम भजनलाल ने कहा आप राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश का गौरव हो बिटिया, हमें गर्व है आप पर.

Last Updated :Dec 22, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details