राजस्थान

rajasthan

रिलीज हुआ Mrs Gehlot का दूसरा Folk Song, मां को समर्पित किया मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत

By

Published : Nov 5, 2022, 2:03 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत एक बार फिर नए Folk Song के साथ सामने हैं. यू ट्यूब चैनल पर ये वीडियो अपलोड किया गया है.

CM Singer Wife
रिलीज हुआ Mrs Gehlot का दूसरा Folk Song

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी गायकी के अपने जौहर दिखा रही है (Mrs Gehlot On You Tube) .अक्टूबर में उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए राजस्थानी लोक गीतों की श्रृखंला शुरु की थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को उनका दूसरा गाना रिलीज हुआ .मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत मुखड़े वाले इस गीत को भी सुनीता गहलोत ने अपनी मां को समर्पित किया है.

मिसेज गहलोत का कहना है कि सामाजिक जीवन के बीच इस तरह के गीत सदैव मां की प्रेरणा के स्वरूप में वे लोगों के सामने लाती रहेंगी. इससे पहले सुनीता गहलोत सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान रखती थीं. अब राजस्थानी गीतों के जरिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

सुनीता गहलोत के गानों के लिंक- दूसरे गाने का लिंक

शादी की कड़ी में यह दूसरा गीत- सुनीता गहलोत के पहले गीत का मुखड़ा यह शुभ घड़ी आई है था. जिसकी अगली कड़ी में उन्होंने मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत को वीडियो एलबम के रूप में रिलीज किया है. जिसमे एक मां अपनी बेटी के लिए वर तलाशने के बाद विवाह की तैयारी के स्वरूप में शुभ घड़ी के बाद बेटी की विदाई से पहले उसे सजाने की तैयारी करती है. यही सुनीता गहलोत के दूसरे गीत का सार है. इस वीडियो में सुनीता गहलोत एक लोक गीत को गाते हुए नजर आ रही हैं, यह वीडियो अपने गीत के मुखड़े के कारण फिलहाल सुर्खियों में है जिसकी शुरुआत सुनीता गहलोत मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं बोलकर करती हैं.

पहले गाने का लिंक

ये भी पढ़ें-सीएम की पत्नी ने गाया 'यह शुभ घड़ी आई है' गीत, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

लोक गीतों से लगाव:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने लोकगीतों को बढ़ावा देने के लिए पहल की है. सुनीता गहलोत का लोकगीत एक तरफ राजस्थानी संस्कृति को दर्शाता है तो दूसरी ओर मां और बेटी के भावनात्मक संबंध को भी उजागर करता है. फिलहाल सुनीता गहलोत के यू ट्यूब चैनल को 3.53K दर्शकों ने सब्सक्राइब किया है , वहीं डेढ़ हजार के करीब लोग उनका दूसरा गीत देख चुके हैं.जाहिर है कि राजस्थानी संस्कृति में हर शुभ कार्य से पहले गीत गाए जाने का प्रचलन है और सुनीता गहलोत फिलहाल अपने गीतों में विवाह से जुड़े लोकगीतों को प्रस्तुत कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details