राजस्थान

rajasthan

Lal Diary Controversy : लाल डायरी पर फंसे सीएम गहलोत के 'लाल'! सुधांशु त्रिवेदी ने भीलवाड़ा की घटना पर कही ये बड़ी बात

By

Published : Aug 3, 2023, 1:38 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लाल डायरी प्रकरण को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम के लाल भी फंस गए हैं. वहीं, भीलवाड़ा की घटना पर भी सवाल दागे.

Lal Diary Controversy
Lal Diary Controversy

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

दिल्ली/जयपुर.राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के लाल डायरी प्रकरण पर विपक्षी भाजपा जयपुर से लेकर दिल्ली तक हमलावर हो गई है. नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, अपराध और करप्शन पर घिरी गहलोत सरकार के काले अध्याय में अब लाल डायरी प्रकरण भी शामिल हो गया है. त्रिवेदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में उनपर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि लाल डायरी के मामले में मुख्यमंत्री के लाल भी फंस गए हैं.

उन्होंने अपनी बातचीत में डायरी में लेनदेन के जिक्र का हवाला दिया. त्रिवेदी ने कहा कि डायरी के उजागर पन्नों से यह जाहिर होता है कि राजस्थान की गहलोत सरकार जिस गारंटी का जिक्र कर रही है, उसमें पैसों के दम पर काम सिद्ध करने का मामला भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें - Lal Diary Controversy : गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कहीं गांधी परिवार की कोई डायरी सीएम गहलोत के पास तो नहीं

सरकार के मंत्री का आरोप ही प्रमाणिकता -सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से मंत्री रहते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के मामले को सदन के पटल पर रखा, उस तरह से किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में इससे बड़ा कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं हो सकता है. जब सरकार का अंग मंत्री ही अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर दे तो फिर जाहिर होता है कि स्थितियां किस तरह की चल रही है. त्रिवेदी ने बोफोर्स मामले में राजीव गांधी सरकार के खिलाफ तत्कालीन मंत्री के रूप में विश्वनाथ प्रताप सिंह के आरोपों का भी जिक्र किया तो 2जी घोटाले में कैग की रिपोर्ट के अलावा कोर्ट की प्रक्रिया की जानकारी का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में लाल डायरी प्रकरण की तुलना राजीव गांधी के काल में हुए बोफोर्स घोटाले से की जाएगी.

भीलवाड़ा की घटना पर सवाल - सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातों में हो रहे जाति को लेकर भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अलवर का जिक्र करते हुए कहा कि एक के बाद एक दुष्कर्म की वारदातें और इनमें प्रभावी कार्रवाई नहीं होना जाहिर करता है कि सरकार वोटों की राजनीति कर रही है. बुधवार देर रात भीलवाड़ा में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था के मसले पर गहलोत सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की विधायक ही यह कह रही है कि वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है, तो फिर आम आदमी की क्या कल्पना की जाएगी. त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, तो विधायक का सुरक्षा की बात उठा रही है और जनता इन सब मसलों को बहुत करीब से देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details