राजस्थान

rajasthan

कपास के खेत में छिपा रखा था 36 लाख का डोडा-चूरा किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 6:16 PM IST

नशे के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 348 किलो से ज्यादा डोडा चूरा जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी गई है.

CID Crime Branch,  Police Headquarters seized 348 kg doda sawdust
कपास के खेत में छिपा रखा था 36 लाख का डोडा-चूरा किया जब्त.

जयपुर.पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने केकड़ी में नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 348 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी दबोचा गया है. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी जा रही है. यह नशे की खेप कपास के खेतों में छुपाकर रखी गई थी.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर मौके पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस की टीम ने गोवलिया गांव के विक्रम सिंह रावत (19) और दीपक रावत (20) को गिरफ्तार किया है. इस बारे में सीआईडी के एसएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली थी कि केकड़ी जिले के भिनाय थाना इलाके के गोवलिया गांव में मदनलाल रावत के खेत पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया हैं. इस पर आईजी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन में सूचना पुख्ता कर एएसपी राजेश मलिक और एसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ेंः Smuggling in Bhilwara : सीआईडी ने 65 लाख का डोडा चूरा किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच व भिनाय थाना पुलिस की टीम ने गोवलिया गांव पहुंचकर खेत में छुपा कर रखे 21 कट्टों से उच्च क्वालिटी का 348 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. मौके से आरोपी विक्रम रावत व दीपक रावत को हिरासत में लिया. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध डोडा चूरा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ भिनाय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details