राजस्थान

rajasthan

BJP Mission 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व एक्टिव

By

Published : Jan 27, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 11:43 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी (rajasthan assembly elections 2023) शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भीलवाड़ा जाएंगे. यहां वह गुर्जर समाज के आराध्य श्रीदेवनारायणजी के 1111वें अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

rajasthan assembly elections 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने संभाली

जयपुर.राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है, जिसके लिए सियासी पार्टियों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता दिखाई दे रहा है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस को लेकर एक गुरुवार को चिंता जताई हैं. उन्होंने कहा, राजस्थान में मिशन 2023 के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और आरएसएस ने अपनी नजरें प्रदेश पर गड़ा ली है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राज्य में अपनी तीसरी सभा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. फरवरी-मार्च में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा बन रहा है. जबकि, आरएएस प्रमुख मोहन भागवत पहले से ही प्रदेश के प्रवास पर हैं.

प्रदेश बीजेपी नेताओं की गुटबाजी बड़ी चिंता: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान समेत 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. बीजेपी कांग्रेस सरकार की एंटी इनकंबेंसी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी और प्रदेश में अपनी सरकार बनाने की कोशिश करेगी, लेकिन राजस्थान बीजेपी में राज्य के नेताओं बीच मनमुटाव और बिखराव है. उसे देखते हुए पार्टी की सत्ता में वापसी की आसान नहीं दिख रही है. यही वजह है कि अब मिशन 2023 को फतह करने के लिए दिल्ली से बड़े नेताओं ने कमान अपने हाथ मे ले ली है.

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

पढ़ें: PM Narendra Modi Bhilwara Tour: पीएम मोदी कल भगवान देवनारायण का दर्शन करेंगे, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बड़े नेताओं का राजस्थान पर फोकस : प्रदेश बीजेपी खेमों में बंटी हुई दिख रही है. केंद्रीय नेतृत्व के कई बार कहने पर पार्टी के नेता एक जगह नहीं आ रहे हैं. दिल्ली से आने वाले नेताओं की सभा या बैठक को छोड़ दें, तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक साथ मंच साझा नहीं किया है. दोनों नेताओं के बीच सियासी दूरियों से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बिखराव है. इन चार सालों में हुए उपचुनाव में भी इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा. ऐसे में अब पार्टी के अधिकांश बड़े और चर्चित चेहरों का राजस्थान पर फोकस है, ताकि कार्यकर्ता और नेता किसी गुटबाजी में न पड़ें.

पढ़ें:PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

इन बड़े नेताओं की ये एंट्री:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो महीने में दो बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा पहुंचेंगे. पीएम मोदी 4 महीने में तीसरी बार राजस्थान का दौरा करेंगे. इससे पहले मानगढ़ और सिरोही में सभा कर चुके हैं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फरवरी-मार्च में राजस्थान का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह एक सभा जयपुर और एक सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कर सकते हैं. इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पिछले दिनों उदयपुर में पहुंचे थे. अब चर्चा है कि मार्च और अप्रैल में राजनाथ सिंह की बड़ी सभा को लेकर रोड मैप तैयार हो रहा है. जबकि आरएएस प्रमुख मोहन भागवत 25 जनवरी से प्रदेश के दौरे पर हैं.

बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा वसुंधरा राजे का पोस्टर

पढ़ें:PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

संदेश साफ है इस बार मोदी चेहरा होंगे: इन दिनों जिस तरह से राजस्थान में बीजेपी के शीर्ष नेताओं और आरएसएस की सक्रियता बढ़ी है. उससे सियासी हलकों में चर्चा है कि इस बार संदेश साफ है राज्य के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ही चेहरा होंगे. माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रदेश में किसी भी नेता को खुली कमान नहीं दी गई है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की कोशिश है कि पार्टी के सभी नेताओं को बराबर तवज्जो दी जाए. वहीं, दो साल से प्रदेश संगठन में हाशिए पर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पोस्टर बीजेपी मुख्यालय के बाहर फिर से लगा दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details