राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सीएम गहलोत के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- अन्य राज्यों की जगह राजस्थान की चिंता करें

एनसीआरबी के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की (BJP slams CM Ashok Gehlot) ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम गहलोत को अन्य राज्यों की जगह राजस्थान की चिंता करनी चाहिए थी.

Rajasthan Politics
बीजेपी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Aug 1, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 11:08 PM IST

सीएम गहलोत के बयान पर भड़की भाजपा

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनसीआरबी के आंकड़ों के साथ बीजेपी के तमाम आरोपों को खारिज किया, तो बीजेपी सीएम गहलोत पर हमलावर हो गई. बीजेपी के नेताओं ने सीएम गहलोत को प्रदेश में महिला हिंसा के बढ़ते आंकड़ों पर आईना दिखाया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2020 से लेकर 2022 तक राजस्थान में महिला हिंसा के मामले 21.1 फीसदी भी वृद्धि हुई है. इन आंकड़ों पर सीएम गहलोत कुछ बोलते तो ज्यादा बेहतर होता. सीएम गहलोत को अन्य राज्यों की जगह राजस्थान के हालात पर चिंता करनी चाहिए.

प्रदर्शन पर दमनकारी नीति :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को सचिवालय घेराव को लेकर कहा कि लगातार हम पुलिस प्रशासन के संपर्क में थे, किस रूट से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने जाएंगे, वह सब बताया हुआ था. इसके बावजूद पुलिस ने उसी रास्ते पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया, जिससे जनता को परेशानी हुई. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने पांच बार वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, ऐसा कभी होता नहीं है. एक या दो बार ही वाटर कैनन का इस्तेमाल होता है, लेकिन पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दमनकारी नीति के तहत दबाने की कोशिश की. पुलिस ने तीन बार हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे 12 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए. इस प्रदर्शन में 2100 बसें और 7500 छोटे वाहनों के जरिए प्रदेश के अलग-अलग कोनों से भाजपा के कार्यकर्ता इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ इस महा घेराव में शामिल हुए थे.

पढ़ें. BJP Protest in Jaipur : पुलिस ने बरसाई लाठियां, वाटर कैनन से खदेड़ा, बीजेपी बोली- सरकार कितने जुल्म करे, अब रुकने वाले नहीं

राजस्थान की चिंता करें :राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों की चिंता कर रहे हैं, उससे इतर अगर थोड़ा भी राजस्थान की चिंता कर लेते तो आज राजस्थान की बदहाल स्थिति नहीं होती. महिला हिंसा के मामले में राजस्थान पहले पायदान पर खड़ा है. 2020 के आंकड़े देखें तो 34368 मामले दर्ज हुए, जबकि 2021 में यह आंकड़े 40220 तक पहुंच गए. इतना ही नहीं 2022 में इन आंकड़ों में वृद्धि होते हुए 44407 तक पहुंच गए. 3 साल में 21.1 फीसदी की वृद्धि महिला हिंसा के मामलों में की गई. मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए था, जिस तरह से महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने में सरकार नाकाम हुई, उस पर उन्हें अपना खेद प्रकट करना चाहिए था. सीएम गहलोत अन्य राज्यों की जगह राजस्थान की बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए.

सदन की कार्यवाही बढ़ें :2 अगस्त को होने वाली विधानसभा की कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नाते हम लगातार आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेर रहे हैं, लेकिन लाल डायरी का मुद्दा जिस तरह से सदन में उठा है उसके बाद सरकार अब सदन से भाग रही है. बुधवार को विधानसभा का आखिरी दिन है, इसलिए हमने आग्रह किया है कि विधानसभा की कार्यवाही को एक-दो दिन और बढ़ाया जाए. विधानसभा में लाल डायरी के मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं. सरकार विधानसभा में बहस करने की जगह सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की तैयारी कर रही है. बुधवार सुबह विधायक दल की बैठक होगी, आगे की रणनीति पर बैठक में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के विधानसभा सदस्य मदन दिलावर को सदन की आगे की कार्यवाही से निलंबित किया है, उसमें हम साफ कर चुके हैं कि मदन नहीं तो सदन नहीं.

पढ़ें. भाजपा को गहलोत का जवाबः राजस्थान नहीं ये राज्य महिला अपराध में आगे, शेयर किए आंकड़े

आंकड़े छलिया जादूगरी :बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा की तरह घबराहट में आंकड़ों के जाल में खुद को पाक साफ बताने का प्रयास कर रहे हैं. यह आंकड़े छलिया जादूगर की जादूगरी मात्र है. उसके कपड़े ज्यादा गंदे हैं, ऐसा झूठ बोलकर आप खुद के दामन के दागों कैसे छिपाओगे? उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी नारी अत्याचार और दुष्कर्म की बात होती है तो सीएम अपराधियों के साथ खड़े मिलते हैं, यह नहीं सहेगा राजस्थान. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 65 फीसदी दुष्कर्म के मामले फर्जी होते हैं. विधानसभा की प्रक्रिया देखने वाले मंत्री दुष्कर्म मामलों पर 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश है', बोलकर जोरदार अट्टहास करते हैं. गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक ही आपकी सरकार पर भ्रष्टाचार और माफियाओं से मिले होने का आरोप लगाते हैं. मुख्यमंत्री ने महिला अपराध पर तो खुद को बचाने के आंकड़े दे दिए, लेकिन पेपर लीक, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, जैसी अपनी विफलताओं के आंकड़े क्यों नहीं देते? जोशी ने कहा कि असलियत जनता के सामने आ गई है. अब जनता ने आपको सत्ता के सिंहासन से उतारने का मन बना लिया है. आंकड़ों के मायाजाल से आपको अब कभी भी सत्ता प्राप्त नहीं होने वाली.

Last Updated : Aug 1, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details