राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, कहा- सरकार मोबाइल की गारंटी दे रही, सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम

प्रदेश में महिला दुष्कर्म और हिंसा के मामले को लेकर एक बार फिर भाजपा महिला मोर्चा ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में गांधी सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला मोर्चा ने गांधी सर्किल के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनानी को कोशिश, लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. इसके चलते पुलिस और महिला मोर्चा के बीच में तीखी तकरार देखने को मिली.

BJP Mahila Morcha Protest in Jaipur
बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 6:29 PM IST

बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बना दिया है. बीजेपी प्रदेश भर में महिला हिंसा और महिला दुष्कर्म के मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से जयपुर से गांधी सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. महिला मोर्चा की ओर से गांधी सर्किल के चारों तरफ मानव संखला बनाने कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके चलते महिला मोर्चा और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. महिला मोर्चा ने साफ कर दिया कि आज भले ही पुलिस ने उन्हें लाठी के दम पर रोक लिया हो, लेकिन आवाज अब रुकने वाली नहीं है.

सुरक्षा देने में नाकाम :बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि राजधानी जयपुर के एक होटल में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर, उन्हें बंधक बना कर रखा गया. बाद में उन्हें पुलिस ने उन्हें छुड़ाया. यह घटना बता रही है कि राजस्थान में अपराधियों के मन में पुलिस का भी भय नहीं रहा है. यह एक घटना नहीं है, इस तरह की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सामने आ रही हैं. प्रदेश के मुखिया सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के शासन में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे अब महिलाओं और बच्चियों को घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है. राजस्थान की सरकार भले ही मोबाइल की गारंटी दे रही हो, लेकिन सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम साबित हुई है.

पढ़ें. BJP Protest in Jaipur : पुलिस ने बरसाई लाठियां, वाटर कैनन से खदेड़ा, बीजेपी बोली- सरकार कितने जुल्म करे, अब रुकने वाले नहीं

पुलिस ने लाठी के दम पर रोका :प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मानव श्रृंखला बनाने से रोक दिया, जबकि महिला मोर्चा की ओर से मौन मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम था. शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले इस आंदोलन को भी पुलिस ने लाठी के दम पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि आज भले ही पुलिस ने अपनी लाठी के जोर पर महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की, लेकिन अब प्रदेश की महिलाएं जाग चुकी हैं. आने वाले दिनों में महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.

सुरक्षा की आस लगाए देख रही महिलाएं :मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं घर में सिंजारा मनाने की जगह सुरक्षा की गुहार को लेकर सड़कों पर हैं. इस सरकार में महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है. घर और बाहर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ में दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ये घटनाएं डरा रही हैं. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं से संवाद करके अपने वोट मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह सभी महिलाएं इस सरकार की ओर सुरक्षा की आस लगाए देख रही है. बड़ा दुर्भाग्य है कि हम मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश की महिला सुरक्षा के मुद्दे को रखने आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण आवाज भी नहीं उठाने दी.

Last Updated : Aug 18, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details