राजस्थान

rajasthan

नई सरकार पर दिल्ली से आया यह अपडेट, भजनलाल करेंगे टीम राजस्थान का विस्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 4:40 PM IST

Bhajanlal Sharma New Team, राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अब सबका इंतजार भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल पर है. इस बीच दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.

Bhajanlal Sharma in Delhi
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा नेता

जयपुर. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली प्रवास पर गए सीएम भजनलाल लाल शर्मा जयपुर लौट आए हैं. दिल्ली में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. दो दिन के दिल्ली दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा भी रविवार को मेल मुलाकातों में व्यस्त रहे. सोमवार को प्रदेश के तीनों नेता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंचे और राज्य के अहम मसलों पर बातचीत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में आज दोनों डिप्टी सीएम के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी शिष्टाचार भेंट की.

इसके पहले रविवार को देर शाम तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने मंथन में भाग लिया. इस दौरान नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में बैठक में कई और शीर्ष नेता मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता बी.एल. संतोष, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़ और डॉ. सतीश पूनिया समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.

संतुलन और युवा टीम पर फोकस : दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी बातचीत की गई. माना जा रहा है कि पार्टी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का गठन करना चाहती है, जिसमें आम सहमति के आधार पर निर्णय होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ नेताओं की राय को महत्व देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. संभावित रूप से इस हफ्ते के आखिर तक होने वाले मंत्रिमंडल के गठन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की तरह ही ज्यादातर युवा चेहरों को ही मौका मिलेगा. भाजपा आलाकमान का मानना है कि मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्रियों के हम उम्र नेताओं को शामिल करने से सरकार चलाने में दिक्कत नहीं आएगी. साथ ही दूसरी पंक्ति के नेता आगे जाकर अगले दो दशक के लिए राजस्थान की राजनीति को संभाल सकेंगे.

पढ़ें :शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में भजन सरकार, आज शाम 5 बजे सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ होगी बैठक

पहले चरण में करीब 15 विधायकों को मौका संभव : भजनलाल शर्मा की टीम में मंत्रिमंडल के चेहरों का चुनाव पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर लिया है. खबरों के मुताबिक 15 विधायकों को भजनलाल शर्मा की टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है. जेपी नड्डा के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक रविवार को इस बारे में मंथन भी किया गया. कोर ग्रुप में इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों और वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.

लोकसभा स्पीकर के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री

जाहिर है कि मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा के मंत्रिमंडल में 27 और विधायकों को शामिल किया जा सकता है. ऐसे में शुरुआती कब आए थे बाद लोकसभा चुनाव के बाद एक और विस्तार पार्टी की ओर से किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान 60 साल से कम उम्र के विधायकों को तवज्जो मिलने की बात की जा रही है. जाहिर है कि तीन राज्यों में बनाए गए मुख्यमंत्री भी 60 वर्ष से कम उम्र के हैं.

दिल्ली में जुगाड़ बैठाने की जुगत : भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार 115 विधायकों ने जीत हासिल की है. वहीं, आधा दर्जन के करीब निर्दलीय विधायक भी भाजपा की विचारधारा से आते हैं. ऐसे में अपना नंबर लगाने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं की कतार भी लंबी है. मंत्रिमंडल की कवायद को देखकर दिल्ली में MLAs की लॉबिंग का दौर भी शुरू हो चुका है. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं को साधने की कोशिश भी की जा रही है. पहली बार जीतकर आए विधायक के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब कम तजुर्बे वाले नेताओं में भी उत्साह है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भजनलाल

पढ़ें :गहलोत सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बोर्ड का गठन नहीं कर जनता को दिया धोखा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

दिल्ली में चला था मेल-मुलाकातों का दौर : रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने दिल्ली में मेल मुलाकातों के मैराथन दौर को जारी रखा. तीनों नेताओं ने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे. गौरतलब है कि राजनाथ राजस्थान में मुख्यमंत्री चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनकर आए थे. इसके बाद जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक हुई. इस बीच जोधपुर हाउस पर भजनलाल शर्मा से मिलने के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे तो दूसरी ओर कई अन्य नेताओं ने भी सीएम से मुलाकात की. सोमवार को भी मुलाकातों का यह दौर जारी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ दीया कुमारी

नीतीन गडकरी से मुलाकात : राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सोमवार को उनके दिल्ली आवास पर भेंट की. गडकरी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई उंचाईओं को छुएगा, यह विश्वास वक्त किया.

Last Updated : Dec 18, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details