राजस्थान

rajasthan

Chandrashekhar Azad In Chaksu : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का गहलोत सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- राज्य में बहन-बेटियां नहीं हैं सुरक्षित, युवाओं से की ये अपील

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 11:34 AM IST

भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है, क्योंकि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

Chandrashekhar Azad In Chaksu
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बीती रात चाकसू पहुंचे

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में दलगत नेताओं के दौरे भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' संकल्प यात्रा के तहत चाकसू पहुंचे, जहां कोटखावदा मोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, मौके पर भीम आर्मी चीफ को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े.

गहलोत सरकार पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा हमला -जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला तो साथ ही भाजपा को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी दलितों, पिछड़ों, गरीबों और मजदूरों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल सका है. आगे भीम आर्मी चीफ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. यहां आए दिन महिलाओं व बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, लेकिन मौजूदा सरकार बहन-बेटियों को न्याय नहीं दिला पा रही है.

इसे भीपढ़ें : आप नेता संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर बोले सचिन पायलट - ED केवल विपक्ष के नेताओं पर करती है कार्रवाई

पेपर लीक प्रकरण पर बोले चंद्रशेखर -पेपर लीक प्रकरण को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह से पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं, उससे यह साबित होता है कि ये सरकार युवाओं को लेकर फिक्रमंद नहीं है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने युवाओं के रोजगार के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों ही दलितों और पिछड़ों को ठगने और लूटने में लगे हैं. आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं.

'आपको जगाने आया हूं' -आजाद ने कहा कि संविधान बढ़ाने और खुद को बचाने के लिए राजनीति में आना जरूरी है. राजनीति की ताकत ही समाज की ताकत बन सकती है. इसलिए आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा- "मैं आपको जगाने आया हूं, आगे लड़ाई आपको खुद लड़नी होगी. सत्ता में हमारे अपने होंगे तो फिर राजनीति में हमारे मुद्दों की भी बात होगी. आपको रोजगार भी मिलेगा, न्याय के लिए हमें महीनों सड़क पर नहीं बैठना पड़ेगा. जब आपके लोगों पर अन्याय और अत्याचार हुआ, कांग्रेस और भाजपा सरकारों में शामिल लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. अब हमें अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा.

यात्रा के जरिए हम बहुजनों को उनके हक और अधिकार का संकल्प दिलाने के लिए चाकसू आए हैं.'' वहीं, इस मौके पर दलित बहुजन समाज संगठन चाकसू के मुख्य कार्यकर्ता धर्मेंद्र तामड़िया सहित अन्यजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details