राजस्थान

rajasthan

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2019, 5:54 PM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घूस लेने के आरोप में पुलिस अधिकारी को पकड़ा है.

एसीबी के शिकंजे में आरोपी

जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर के माणक चौक थाने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसआई रघुवीर सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने यह रिश्वत एक मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के एवज में ली मांगी थी.

एसीबी के जांच अधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि अभिषेक सोनी नाम के परिवादी ने एसीबी में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि परिवादी का कुछ समय पहले किसी युवक से विवाद हो गया था और जब शिकायत थाने पहुंची तो एएसआई रघुवीर सिंह ने परिवादी से संपर्क किया और मामले को रफा-दफा करने के एवज में 30 हजार मांगे.

वीडियोः एसीबी ने कसा घूसखोर पुलिस अधिकारी पर शिकंजा

आरोपी ने बातचीत के बाद सौदा 25 हजार रुपए पर तय कर लिया. शिकायत पुख्ता होने पर एसीबी ने अपना काम शुरू किया ट्रेप का आयोजन किया. सोमवार को जैसे ही एएसआई ने परिवादी से रिश्वत की रकम ली उसी समय एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि के साथ आरोपी एएसआई को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:राजधानी जयपुर में एसीबी ने एएसआई को 25 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है यह रिश्वत मारपीट के मामले के एवज में ली जा रही थी


Body:एसीबी ने राजधानी जयपुर के माणक चौक थाने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसआई रघुवीर सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है यह रिश्वत एक मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के एवज में ली जा रही थी एसीबी के जांच अधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि अभिषेक सोनी नाम के परिवादी ने एसीबी में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि परिवादी का कुछ समय पहले किसी युवक से विवाद हो गया था और जब शिकायत थाने पहुंची तो एएसआई रघुवीर सिंह ने परिवादी से संपर्क किया और मामले को रफा-दफा करने के एवज में 30 हजार मांगे लेकिन बातचीत के बाद मामला 25हजार रुपए पर तय हुआ शिकायत पुख्ता होने पर एसीबी ने अपना काम शुरू किया और जैसे ही एएसआई ने परिवादी से रिश्वत की रकम ली उसी समय एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि के साथ आरोपी एएसआई को पकड़ लिया

बाइट हेमंत वर्मा एएसपी जयपुर एसीबी
नोट खबर के विजुअल मेल से भेजे गए हैं


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details