राजस्थान

rajasthan

जयपुर बिजनेसमैन गोलीकांड : प्यार एक तरफा नहीं था, शेफाली भी चोरी-छिपे मिलती थी मुंबई के डॉन से

By

Published : Jun 26, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 11:23 AM IST

राजधानी जयपुर में आदित्य जैन पर शार्प शूटर से हमला कराने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही आदित्य की पत्नी शेफाली के डॉन आशिक कमलेश शिंदे को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शेफाली भी डॉन से मिलती थी और फोन पर दोनों की बाद होती थी. शेफाली और डॉन शिंदे की मुलाकात आदित्य की मौत तक कैसी पहुंची इसका भी पुलिस ने खुलासा किया है. जयपुर बिजनेसमैन गोलीकांड : प्यार एक तरफा नहीं था, शेफाली भी चोरी-छिपे मिलती थी मुंबई के डॉन से

Aditya Jain wife Shefali, Don Kamlesh Shinde
बिजनेसमैन की पत्नी शेफाली भी मुंबई के डॉन शिंदे से करती है प्यार

जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में कारों की सप्लाई का काम करने वाले आदित्य जैन पर शार्प शूटर से हमला कराने वाले मुंबई के डॉन कमलेश शिंदे का प्यार एक तरफा नहीं था बल्कि आदित्य की पत्नी शेफाली भी चोरी-छिपे कमलेश शिंदे से मिला करती. पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी कमलेश शिंदे और शार्प शूटर सावन से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.

डॉन कमलेश शिंदे का दिल आदित्य की पत्नी शेफाली पर मुंबई में ही आ गया था. यहीं कमलेश और शेफाली आदित्य से छुपकर मिला करते थे. जब आदित्य को इस बात का पता चला तो वह मुंबई से अपना काम छोड़कर अपनी पत्नी और परिवार के साथ जयपुर शिफ्ट हो गया था.

मुंबई से जयपुर शिफ्ट होने के बाद आदित्य ने अपनी पत्नी शेफाली का मोबाइल भी खुद ले लिया और उसका सिम कार्ड बंद करवा दिया. डॉन कमलेश शिंदे ने जब शेफाली से बात करने का प्रयास किया मोबाइल बंद आया. इसके बाद शिंदे ने जयपुर में रह रहे आदित्य के घर के बारे में जानकारी जुटाई और शेफाली से मिलने जयपुर पहुंच गया.

शेफाली से मिलकर उसको एक नया मोबाइल फोन दिया और वापस फ्लाइट से मुंबई लौट आया. उसके बाद वह शेफाली से मोबाइल पर बात करने लगा और शेफाली भी अपने पति आदित्य के काम पर जाने के बाद मोबाइल पर शिंदे से बात करती थी.

डॉन दिन में आता रात में जाता

डॉन कमलेश शिंदे अपनी प्रेमिका शेफाली से मिलने मुंबई से सुबह की फ्लाइट पकड़ कर जयपुर आता था उसके बाद वह आदित्य के घर के आस-पास ही किसी जगह पर शेफाली को मिलने के लिए बुलाता. शेफाली भी अपने पति को बिना बताए चोरी-छिपे शिंदे से मिलने के लिए जाती थी.

ये भी पढ़ें:जयपुर में ACB की कार्रवाई, लेबर कमिश्नर 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार...रिश्वत राशि देने वाले भी गिरफ्तार

शिंदे देर शाम की फ्लाइट पकड़कर जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हो जाता. इस प्रकार से शिंदे चार से पांच बार मुंबई से जयपुर आकर शेफाली से मुलाकात कर चुका था. एक बार जब शेफाली अपने रिश्तेदारों से मिलने अहमदाबाद गई तो उसने शिंदे को फोन पर अपने अहमदाबाद होने की जानकारी दी. इसके बाद

शेफाली से मिलने जब अहमदाबाद पहुंचा डॉन

शिंदे मुंबई से फ्लाइट में बैठकर शेफाली से मिलने अहमदाबाद पहुंच गया और इस दौरान शेफाली के रिश्तेदारों ने दोनों को साथ देख लिया और आदित्य को इसकी जानकारी दी. आदित्य ने शिंदे को फोन कर उसे शेफाली से दूर रहने की हिदायत दी और साथ ही शिंदे की पत्नी को भी इस बारे में बता दिया.

डॉन ने आदित्य को जान से मारने का बनाया प्लान

डॉन कमलेश शिंदे मुंबई से अपनी पत्नी को झूठ बोलकर चोरी-छिपे शेफाली से मिलने जयपुर और अहमदाबाद जाता रहा. जब इस बात का पता शिंदे की पत्नी को चला तो उसने अहमदाबाद में शेफाली से मिलकर मुंबई लौटने पर शिंदे को जमकर लताड़ा.

ये भी पढ़ें:लाइन मैन और AEN सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, आरोपी का मकान सीज

इसके बाद शिंदे ने आदित्य जैन को जान से मारने का प्लान बनाया और आदित्य को रास्ते से हटाने के लिए दो शार्प शूटर हायर किए. दोनों शार्प शूटर जयपुर पहुंचे और रैकी करने के बाद 16 जून को आम्रपाली नगर में अपार्टमेंट के बाहर कार साफ कर रहे आदित्य जैन पर तीन राउंड फायर कर दी. गनीमत यह रही की गोली आदित्य के हाथ में लगी और वह जैसे तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.

इसके बाद प्रकरण में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुंबई के डॉन कमलेश शिंदे और एक शार्प शूटर सावन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details