जयपुर.राजधानी जयपुर में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय (केंद्र सरकार) के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने आज सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने पेंशन, पीपीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान करने के बदले परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत ली. जैसे ही उसने रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी कि चूरू इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें उसने बताया कि उसके दिवंगत पिता के पेंशन, पीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान जल्द करने के बदले क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय का सामाजिक विकास अधिकारी विकास मीणा 8 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी बीकानेर के आईजी सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी चूरू इकाई के उपाधीक्षक शब्बीर खान ने शिकायत का सत्यापन किया. जिसमें शिकायत सही पाई गई.
रुपए देने कार्यालय के बाहर बुलाया के लिए
एसीबी के कहे अनुसार, परिवादी ने आरोपी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा को रिश्वत की राशि देने के लिए कॉल किया. तब उसने परिवादी को जयपुर स्थित अपने कार्यालय के बाहर बुलाया. इस पर एसीबी की टीम ने उसके ऑफिस के बाहर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और जैसे ही उसने परिवादी से रिश्वत के 6 हजार रुपए लिए. एसीबी की टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.