राजस्थान

rajasthan

जयपुर में एक व्यापारी का अपहरण व मारपीट करके मांगी 30 लाख की फिरौती, केस दर्ज

By

Published : Jul 23, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 1:58 PM IST

राजधानी जयपुर में एक व्यापारी को अगवा करके उससे 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाश ने पहले व्यापारी को अगवा किया और फिर उसके साथ मारपीट की. अब बदमाश उस व्यापारी को फोन करके उससे रंगदारी मांग रहा है.

राजधानी में एक व्यवसाई का अपहरण
राजधानी में एक व्यवसाई का अपहरण

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई का अपहरण करके 30 लाख रूपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाश व्यापारी को पहले अगवा करके सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की. सड़क पर मारपीट होता देख वहां कुछ लोकल लोग मौके पर पहुंच गए और फिर बदमाश व्यापारी को छोड़कर वहां से भाग निकले. ग्रामीण बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे. उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित परिवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है. बदमाश अब उस व्यापारी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग कर परेशान कर रहा है. पीड़ित व्यापारी के पिता ने हरमाड़ा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

हरमाड़ा थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उसके अनुसार जय गोयल का हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पैकिंग का गोदाम है. 18 जुलाई को सुबह के समय गोदाम से जब वह स्कूटी से वापस घर लौट रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते में कार खडी करके उसे जबरन रोक लिया. कार में 4 बदमाश सवार थे. उन बदमाशों ने जबरदस्ती पीड़ित का मुंह बंद करके गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण करके जयरामपुरा गांव ले गए. बदमाशों ने सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित के साथ मारपीट की. मारपीट करते हुए उससे 30 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी.

जब आसपास के लोगों ने सुनसान सड़क पर मारपीट होता देखा, तो वे मौके पर दौड़कर पहुंचे. ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बदमाशों को डरा कर भगा दिया. ग्रामीणों की भीड़ को देखकर बदमाश पीड़ित को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों की मदद से पीड़ित ने अपने परिजनों को पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया. पीड़ित के पिता जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को साथ लेकर वापस घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद बदमाशों ने फोन कॉल करके फिरौती मांगना शुरू कर दिया.

पढ़ें Chittorgarh Crime News : युवक का अपहरण कर लूट के मामले का खुलासा, गैंग का सरगना गिरफ्तार, दो की तलाश

पीड़ित का आरोप है कि अब भी बदमाश कॉल करके 5 लाख रुपये की फिरौती मांग कर परेशान कर रहे हैं. बदमाशों से तंग आकर पीड़ित के पिता ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर बीते शुक्रवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जाएगी. फिलहाल हरमाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details