राजस्थान

rajasthan

राजधानी में युवक-युवती ने काटा एक-दूसरे का गला, पुलिस को अंदेशा- प्रेम-प्रसंग के चलते उठाया यह कदम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 8:28 PM IST

राजधानी जयपुर में युवक-युवती द्वारा एक-दूसरे का गला काटने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना में युवती की मौत हो गई. जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

राजधानी में युवक-युवती ने काटा एक-दूसरे का गला
राजधानी में युवक-युवती ने काटा एक-दूसरे का गला

जयपुर.जधानी जयपुर में युवक-युवती द्वारा एक-दूसरे का गला काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना में युवती की मौत हो गई है. जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने ऐसा कदम उठाया है.

हरमाड़ा थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि लोहा मंडी इलाके में एक युवक और युवती ने धारदार हथियार से एक-दूसरे का गला काटा. इस घटना में ज्यादा खून बहने से युवती की मौत हो गई. जबकि युवक की भी हालत गंभीर है. उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. दरअसल, बनाड़ रोड की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती और 24 वर्षीय एक युवक ने धारदार हथियार से एक-दूसरे का गला काटा है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि युवक और युवती एक दूसरे के परिचित थे. यह भी सामने आया है कि दोनों एक ही कार से लोहा मंडी इलाके में घटनास्थल तक आए थे.

पढ़ें अरुण अगर तुमने ठुकराया न होता तो आज मैं जिंदा होती, यह लिखकर छात्रा ने गोमती में लगा दी छलांग

शव रखवाया मोर्चरी में :पुलिस ने इस घटना की जानकारी युवक और युवती के परिजनों को दी है. युवती के शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि गंभीर घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें Jharkhand Girl Suicide Case : छात्रा के परिजनों ने मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- पूरे मामले की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details