राजस्थान

rajasthan

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को 14 साल की सजा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 8:10 PM IST

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को 14 साल की सजा सुनाई है. दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

2 convicts of rape sentenced for 14 years by POCSO Court
दुष्कर्मियों को सजा

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को 14 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर कुल 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पीड़िता की चाची का भाई है और दूसरा अभियुक्त उसका दोस्त है.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने बताया कि 7 जुलाई, 2020 को पीड़िता के चाचा ने किशनगढ़-रेनवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी 16 साल की भतीजी दोपहर के समय घर के पीछे बने बाथरूम में नहाने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. वहीं कमरे में एक चिट्ठी मिली, जिसमें उसने स्वेच्छा से जाने की बात कही. इस दौरान एक मोबाइल भी मिला, जिसमें उसके रिश्तेदार की फोटो है. रिपोर्ट में आशंका जताई गई की रिश्तेदार उसे लेकर गया है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिवादी के रिश्तेदार और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:Rape in Alwar : चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज

सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि अभियुक्त उसकी चाची का भाई होने के कारण उससे बातचीत होती थी. अभियुक्त ने 3 मई, 2020 को उसे नशीला पेय पिलाकर मंदिर में शादी कर ली और घर छोड़कर चला गया. इसके बाद 21 जून, 2020 की रात अभियुक्त उसके घर आया और उससे संबंध बनाए. पीड़िता ने अदालत को बताया कि 7 जुलाई, 2020 को अभियुक्त के कहने पर वह उसके दोस्त के साथ गुरुग्राम चली गई. जहां वह उसके साथ डेढ़ माह रही. इसके बाद वह उसे जयपुर ले आया और उसके साथ संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद अभियुक्त भी वहां आ गया और दोनों ने उससे संबंध बनाने चाहे और मना करने पर उससे मारपीट भी की. इसके बाद उसके परिजन और पुलिस आकर उसे ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details