राजस्थान

rajasthan

Jaipur firing case में दो आरोपी गिरफ्तार, Escort Service के वर्चस्व के विवाद को लेकर की थी वारदात

By

Published : Feb 27, 2023, 6:49 PM IST

जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि फायरिंग एस्कॉर्ट सर्विस में वर्चस्व के विवाद के चलते की गई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

2 accused of firing in Jaipur arrested
Jaipur firing case में दो आरोपी गिरफ्तार, Escort Service के वर्चस्व के विवाद को लेकर की थी वारदात

जयपुर.राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस को फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को पुलिस ने फायरिंग के मामले में उन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने रविवार अलसुबह अजमेर रोड पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग से दो युवक घायल हो गए थे. पुलिस ने मामले में आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एस्कॉर्ट सर्विस के वर्चस्व के विवाद के चलते फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, देहरादून समेत अन्य राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस के नेटवर्क से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी वेद प्रकाश के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी, लूट, नकबजनी, धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, अनैतिक देह व्यापार समेत अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

पढ़ें:Gangwar In Jaipur: देर रात जयपुर की सड़कों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जख्मी

26 फरवरी को अल सुबह करीब 4:10 बजे अजमेर रोड के शिवम होटल के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार वेद प्रकाश सैनी और कमलेश की ओर से थार गाड़ी में सवार सोनू शर्मा, धर्मेंद्र और दयाराम गुर्जर पर फायरिंग की गई थी. सर्विस रोड पर पहले ओवरटेक करते हुए अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी को थार जीप के आगे लगाकर तेजी से ब्रेक लगा दिया और जीप को टक्कर मार दी. आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश ने जानलेवा हमला करने की नियत से फायरिंग कर दी.

फायरिंग में दयाराम गुर्जर के पेट में और साथ में बैठे धर्मेंद्र के हाथ में गोली लगी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने परिवादी सोनू शर्मा की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.

पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले आरोपी वेद प्रकाश ने परिवादी सोनू शर्मा को फोन पर एस्कॉर्ट सर्विस के जयपुर शहर में वर्चस्व के विवाद को लेकर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी. सोनू शर्मा और वेद प्रकाश वर्ष 2017 से एस्कॉर्ट सर्विस का काम जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, देहरादून और अन्य राज्यों में करते आ रहे थे. इन दोनों के बीच एस्कॉर्ट सर्विस के क्षेत्राधिकार और प्रभुत्व को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था. वेद प्रकाश सैनी एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट चलाता था.

पढ़ें:Firing in Bharatpur: भरतपुर में जिम से निकल रहे पहलवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट सोनू शर्मा भी चलाने लगा, जिससे दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई थी. इससे पहले दोनों पार्टनरशिप में भी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे. 26 फरवरी को संजय, लवली, वेद प्रकाश, कमलेश और उनके साथ दो-तीन अन्य लोग थे, जिन्होंने सोनू और उसके साथियों को एस्कॉर्ट के कारोबार के बातचीत करने के लिए मानसरोवर बुलाया था. मानसरोवर में मारपीट की कोशिश की गई. वहां से सोनू और उसके साथी भाग गए.

फिर वेद प्रकाश और उसके साथियों ने एस्कॉर्ट की वेबसाइट की बुकिंग करवाकर नमस्ते होटल पर सोनू और उसके साथियों को बुलाया था. लेकिन वहां पर भी सोनू और उसके साथी बचकर निकल गए. इसके बाद रात 12:30 बजे वेद प्रकाश और कमलेश के साथ लवली पंडित, संजय शर्मा होटल प्रताप नगर में खाना खा रहे थे. उसी दौरान सोनू शर्मा और वेद प्रकाश के आपस में फोन पर गालीगलौच हो गई. इसके बाद प्रकाश ने सोनू को जान से मारने की धमकी दी. वेद प्रकाश संजय से एक पिस्टल और कारतूस लेकर कमलेश शर्मा के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर गुर्जर की थड़ी पहुंचा.

पढ़ें:Firing in Barmer: बाइक सवार बदमाश ने युवक पर की फायरिंग, गंभीर घायल

कमलेश और वेद प्रकाश अपनी गाड़ी फॉर्चूनर लेकर फिर अजमेर रोड होते हुए शिवम होटल के पास पहुंच गए. जहां पर सोनू शर्मा और उसका साथी धर्मेंद्र, दयाराम गुर्जर और भारत मीणा थार जीप से जा रहे थे. आरोपियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मारकर रुकवाया. वेद प्रकाश सैनी ने पिस्टल निकालकर थार गाड़ी में बैठे धर्मेंद्र, भरत मीणा, दयाराम गुर्जर और सोनू शर्मा पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे दयाराम गुर्जर के पेट में गोली लग गई. वहीं दूसरे व्यक्ति धर्मेंद्र के हाथ में गोली लग गई. दोनों घायल हो गए.

ऐसे पकड़े गए आरोपी: पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि आरोपी गाड़ियां बदल-बदल कर पनियाला मोड़ जा रहे हैं. पुलिस की टीम ने पनियाला मोड़ पहुंचकर टैक्सी स्टैंड पर आरोपी वेद प्रकाश और कमलेश शर्मा को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details