राजस्थान

rajasthan

नाबालिग के अपहरण के दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा, लड़की को भी किया दस्तयाब

By

Published : Apr 11, 2023, 6:30 PM IST

जयपुर के झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुए नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने ढाई महीने बाद दो आरोपियों को पकड़ा है. नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया गया है.

2 accused arrested in Minor kidnap case, victim also detained
नाबालिग के अपहरण के दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा, लड़की को भी किया दस्तयाब

जयपुर. नाबालिग के अपहरण के करीब ढाई महीने पुराने मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर अपहरण के आरोप में दो लोगों को महाराष्ट्र के अमरावती से पकड़ा है. दोनों को जयपुर लाकर पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि इस साल 23 जनवरी को एक महिला ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया था कि 20 जनवरी की शाम को उसकी 16 साल की बेटी बिना बताए कहीं चली गई. उसने अपनी रिपोर्ट में मंगल नाम के लड़के का जिक्र करते हुए शक जताया कि वह उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंःMinor Kidnap case in Dholpur: अपहृत नाबालिग कोटा से किया दस्तयाब, आरोपी अभी भी फरार

वंदिता राणा ने बताया कि नाबालिग और आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाई गई. लगातार मॉनिटरिंग और निगरानी के बाद आखिरकार पुलिस को उनके महाराष्ट्र जिले के अमरावती में होने की जानकारी मिली. जहां पहुंचकर पुलिस टीम ने नाबालिग को दस्तयाब किया और उसके अपहरण के आरोपी मंगल कुशवाहा और मंशाराम कुशवाहा को हिरासत में लिया. जयपुर लाकर पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंःRape in Barmer: युवती का अपरहण के बाद रेप, मामा के घर से लौट रही थी

यूपी का रहने वाले हैं आरोपी, लड़की को झुग्गी-झोपड़ी में रखाः पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अपहरण का आरोपी मंगल कुशवाहा (23) उत्तर प्रदेश के गौरन टिमरो गांव का निवासी है. जबकि सह आरोपी मंशाराम कुशवाहा (59) उत्तर प्रदेश के ईगोई खुर्द का निवासी है. मंगल नाबालिग को महाराष्ट्र के अमरावती ले गया और वहां उसे झुग्गी-झोपड़ी में रखा. उसे और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details