राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Congress ने की 11 ब्लॉक अध्यक्ष और 10 निकायों में नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा

By

Published : Mar 10, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 12:13 AM IST

राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से संगठनात्मक नियुक्तियां की जा रही हैं. इस बार राजस्थान कांग्रेस के 11 ब्लॉक अध्यक्ष और 10 निकायों के नेता प्रतिपक्ष के नाम घोषित किए गए हैं.

11 Block presidents names declared by Congress in Rajasthan
Rajasthan Congress ने की 11 ब्लॉक अध्यक्ष और 10 निकायों में नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा

जयपुर.गत 19 फरवरी को एआईसीसी सदस्यों की सूची के बाद राजस्थान कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों के दौर में एक बार छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के चलते ब्रेक लग गए थे, लेकिन अब एक बार फिर से राजस्थान कांग्रेस ने संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 11 ब्लॉक अध्यक्षों और 10 निकायों के नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी है.

आज बनाए गए 11 ब्लॉक अध्यक्षों के बाद राजस्थान कांग्रेस में अब तक 400 में से कुल 350 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जयपुर ग्रेटर समेत राजस्थान कांग्रेस ने 10 निकायों में नेता प्रतिपक्ष भी बना दिये हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा में 400 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाते हैं. इनमें से ज्यादातर उन विधानसभाओं में ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए हैं, जहां पर कांग्रेस के मंत्री या विधायक हैं. हालांकि अब भी 25 सितंबर को समानांतर विधायक दल की बैठक के चलते एआईसीसी कारण बताओ नोटिस पाने वाले जलदाय मंत्री महेश जोशी की विधानसभा हवामहल के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष घोषित नहीं किए गए हैं.

पढ़ें:Rajasthan Politics: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 27 और ब्लॉक अध्यक्ष किए नियुक्त, अब भी 61 की घोषणा बाकी

इन 11 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा: अलवर की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक से राजगृह रानी, हनुमानगढ़ की भादरा विधानसभा से भादरा सिटी ब्लॉक से रविंद्र मोटासरा और भादरा रूरल ब्लॉक से राजेश्वरी देवी, झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा के झालरापाटन ब्लॉक से इम्तियाज हुसैन और पिडावा ब्लॉक से पूरीलाल डांगी, जोधपुर के फलोदी विधानसभा से बाप ब्लॉक से केशव राम मेघवाल और फलोदी ब्लॉक से इलामदिन मेंहर, जोधपुर जिले की ही सूरसागर विधानसभा के हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक से परमसुख पुरोहित और सूरसागर ब्लॉक से त्रिलोक मेहरा और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा से रामगंज मंडी ए ब्लॉक से शराफत मेव और रामगंजमंडी बी ब्लॉक से अजीत पारख को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है.

पढ़ें:Congress Block President Meeting: डोटासरा से बोले ब्लॉक अध्यक्ष-ब्यूरोक्रेसी से प्राथमिकता से काम करवाने का मिले अधिकार

इन 11 निकायों में बनाए गए नेता प्रतिपक्ष:कांग्रेस पार्टी ने 10 नगर निकायों में भी नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की है. इनमें जयपुर नगर निगम ग्रेटर से राजीव चौधरी, अजमेर नगर निगम से द्रौपदी कोली, भीलवाड़ा नगर परिषद में धर्मेंद्र पारीक, कपासन नगर पालिका में कन्या देवी सोनी, बगरू नगरपालिका में नितिन कुमार भारद्वाज, जोधपुर नगर निगम दक्षिण में गणपत सिंह चौहान, इटावा नगर पालिका में रामेश्वर सुमन, मुंडावा नगरपालिका में ओमप्रकाश, जैतारण नगर पालिका में दिलीप चौहान और गंगापुर सिटी नगर परिषद में आकिब खान को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

ग्रेटर नगर निगम में 2020 से खाली चल रहा था पदःग्रेटर नगर निगम में वर्तमान बोर्ड को 28 महीने बीत जाने के बाद कांग्रेस ने आखिरकार नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड के पार्षद राजीव चौधरी को ये जिम्मेदारी सौंपी है.नगर निगम में नवंबर 2020 में चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी का बोर्ड बना, तभी से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा है. ग्रेटर नगर निगम में अब तक हुई 3 बोर्ड बैठक में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई चेहरा नहीं था. हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब इस कमी को दूर किया है. नेता प्रतिपक्ष बने राजीव चौधरी ने ग्रेटर मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं. धरातल पर इसका लाभ नहीं मिल रहा, जबकि हर एक पार्षद की जिम्मेदारी है कि वो जनसमस्याओं का समाधान करे. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में प्राथमिकता पर सदन में जन समस्याओं उठाते हुए उस पर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Mar 11, 2023, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details