राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Hanumangarh: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 की हालात नाजुक

By

Published : Jan 2, 2023, 2:22 PM IST

हनुमानगढ़ में सोमवार को पेश आए दर्दनाक (Tragic road accident in Hanumangarh ) सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Hanumangarh
Road Accident in Hanumangarh

हनुमानगढ़.जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे स्थित (Tragic road accident in Hanumangarh) नौरंगदेसर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया गया कि क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव के पास अचानक सेब भरे ट्रक और जुगाड़ बाइक ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

हादसे के दौरान बाइक ट्रॉली में सवार सभी 7 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया कि जुगाड़ बाइक ट्रॉली में सवार सभी लोग पंजाब के फिरोजपुर से हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने आए थे.

घटना की सूचना के बाद शेरगढ़ चौकी और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हादसे में जख्मी चारों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन ट्रक के नीचे दबे तीन लोगों (Road Accident in Hanumangarh) को तत्काल नहीं निकाला जा सका. वहीं, कुछ देर बाद पास के गांव से ही एक्सक्वेटर मशीन मंगवाई गई. जिसकी मदद से ट्रक तले दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें -Accident in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

घटना के दौरान ट्रक में सेब की पेटियां लदी हुई थी, जो सड़क पर बिखर गई. इससे यातयात बाधित हो गया. ऐसे में पुलिस ने ट्रक और सेब की पेटियों को एक्सक्वेटर मशीन के जरिए वहां से हटाया. इसके बाद यातायात सुचारू हो सका. गौर हो कि दो दिन में दो सड़क हादसों मे 8 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन (truck and jugaad bike collision) सोमवार को रावतसर के नौरंगदेसर में हुए हादसे में जुगाड़ बाइक ट्राली चालक की ही गलती सामने आई है. बताया गया कि बाइक के पीछे ट्राली लगाने पूरी तरह से यातायात नियमों के खिलाफ है.

दो दिन 3 हादसे और 8 की मौत: बता दें कि सोमवार की सुबह हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के जसाना गांव के पास ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 31 दिसंबर की रात को पल्लू थाना क्षेत्र के बिसरासर गांव के पास कार और ट्रक की भिड़ंत में पांच दोस्तों की मौत हो गई थी. इसके बाद सोमवार को रावतसर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव के पास हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details