राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़: आत्महत्या मामले में परिजनों ने थाने में पेश किया मृतक का सुसाइड नोट

By

Published : Mar 19, 2020, 8:39 PM IST

हनुमानगढ़ में दो दिन पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में सुसाइड नोट पेश किया है. साथ ही परिजनों ने मृतक को प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Hanumangarh suicide news, हनुमानगढ़ में आत्महत्या
आत्महत्या मामले परिजनों ने थाने में पेश किया मृतक का सुसाइड नोट

हनुमानगढ़.2 दिन पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले मामले में नया मोड़ आया है. मृतक के परिवारजनों ने पुलिस थाने में एक सुसाइड नोट पेश किया है. जिससे पता चलता है कि पैसों के लेनदेन के मामले के चलते ही उनके पिता ने आत्महत्या की है. इसलिए परिजनों ने प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

आत्महत्या मामले परिजनों ने थाने में पेश किया मृतक का सुसाइड नोट

17 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन के 6 नंबर चुंगी के पास रेलवे लाइन के आगे कूदकर अर्जुन राम नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के 2 दिन बाद गुरुवार को परिवारजनों ने टाउन थाने पहुंचकर एक सुसाइड नोट पेश किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि प्रदीप शर्मा नाम के होटल मालिक द्वारा उनके पिता को प्रताड़ित किया गया है. उनके साथ 26 हजार रुपये का लेनदेन था, जबकि 20 हजार रुपये दे दिए गए हैं, लेकिन 6 हजार रुपये के लिए उनके पिता को काफी प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें परिवार की तरफ से सुसाइड नोट मिला है. उसके आधार पर वह मामले की जांच करेंगे. साथ ही जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-जालोरः झोपड़ी में आग लगने से 2 मासूम जिंदा जले

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलवाया जाएगा. पुलिस जांच पड़ताल में क्या निकल कर आता है, क्योंकि जिस दिन आत्महत्या की थी उस दिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था और अब 2 दिन बाद जो सुसाइड नोट पेश किया गया है. उसकी भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details