राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़ में बाइक चोर गिरफ्तार, कब्जे से 9 मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Jun 10, 2021, 11:06 PM IST

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

हनुमानगढ़ में बाइक चोर, bike thieves in hanumangarh
हनुमानगढ़ में बाइक चोर गिरफ्तार

हनुमानगढ़.जंक्शन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए दो दिन में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

पढ़ेंः चोरी और आगजनी की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि 8 जून को एक व्यक्ति ने अपने मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस टीम बनाकर मुखबिरों को एक्टिव किया गया और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले गए. 10 जून को दो आरोपियों सुखचैन सिंह उर्फ चैनी और रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से 9 मोटरसाइकिल बरामद की

चोरी और आगजनी की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी और आगजनी की वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर के सिवाना मोकलसर में पिछले दिनों हुई मकान में हुई चोरी और आगजनी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम ने चोरी और आगजनी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी रमेशसिंह निवासी मोकलसर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details