डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रेडीमेड कपड़ों की दुकान से चोरी (Theft incident in Dungpur) करने के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाएं कपड़े खरीदने के बहाने दुकानि में घुसी थीं. दुकानदार से नजरें बचाकर महिलाओं ने जींस के पैंट गायब कर दी. लेकिन सीसीटीवी की नजर से नहीं छुप सकीं.
महिलाओं की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कोतवाली थाना अधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि शहर के शास्त्री मार्ग पर स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर तीन महिलाएं बच्चों के साथ कपडे़ खरीदने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान महिलाओं ने व्यापारी को जींस पैंट दिखाने को कहा. इस दौरान हर महिला अलग डिजाइन दिखाने को कहते हुए व्यापारी का ध्यान भटकाने में लगी रही.
इसी दरमियान तीनों महिलाओं ने जींस की 3 पैंट अपने कपड़ों में छुपा ली. इससे पहले व्यापारी को कुछ पता चलता तीनों महिलाए पैंट पसंद नहीं आने का बहाना कर के दुकान से निकल गई. व्यापारी को संदेह हुआ तो वह महिलाओं के पीछे भागा और उन महिलाओं को रोककर पैंट लौटाने को कहा. लेकिन तीनों महिलाएं भागने लगीं. इस पर व्यापारी चिल्लाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें- सनी लियोनी के नए गाने पर विवाद : 'मधुबन में राधिका नाचे' पर झालरापाटन में शिकायत दर्ज..सनी लियोन का किया विरोध
इस दौरान महिलाओं के कब्जे से व्यापारी ने तीनों पैंट बरामद कर ली. सूचना पर कोतवाली थाने के एएसआई देवेन्द्र सिंह व टीम मौके पर पहुंचे और तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले आए. इधर ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई. पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार (Woman thief arrested in Dungarpur) कर लिया. पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि तीनों महिलाएं बारां जिले के तलावड़ा गाँव की निवासी हैं. तीनों महिलाएं आज ही उदयपुर से बस में बैठकर डूंगरपुर आई थीं. फिलहाल पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है.