राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में कांग्रेस सरकार कर रही तुष्टिकरण का तांडवः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

By

Published : May 26, 2023, 6:14 PM IST

Updated : May 26, 2023, 8:45 PM IST

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में तुष्टिकरण का तांडव कर रही है.

Shekhawat alleges appeasement politics by congress in Rajasthan
प्रदेश में कांग्रेस सरकार कर रही तुष्टिकरण का तांडवः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

शेखावत ने प्रदेश सरकार पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

डूंगरपुर.केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में तुष्टिकरण का तांडव देखने को मिल रहा है. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सनातन संस्कृति पर हमले के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तुष्टिकरण का तांडव देखने को मिल रहा है. जिस प्रकार से मुगलकाल में हिन्दू मानसिकता व सनातन संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास हुए थे. उसी तरह के प्रयास प्रदेश में सरकार के संरक्षण में किये जा रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी वायदे गरीब जनता से किए थे, उन्हें वे पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल पहुंचाने का वायदा भी किया और वर्ष 2024 तक ये वायदा भी पूरा हो जाएगा.

पढ़ेंःRajasthan Politics : मुख्यमंत्री के बयान पर गजेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- सीएम सबसे ज्यादा मुझे ही सीरियसली ले रहे हैं

इससे पहले भीलूडा में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रघुनाथ मंदिर में दर्शन के बाद रेबारी समाज के भैरव भक्त महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया. आसपुर, पूंजपुर, पाडवा सहित अन्य गांवों में केंद्रीय मंत्री का लोगों ने स्वागत किया. वे अलवर सांसद बालकनाथ, बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के साथ भीलूडा रघुनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. रघुनाथ मंदिर से केन्द्रीय मंत्री शेखावत भीलूडा में रेबारी समाज के भैरव भक्त महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे. रेबारी समाज ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री, अलवर सांसद बालकनाथ, बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा और आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने रेबारी समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

Last Updated : May 26, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details