राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुरः पति गया था मजदूरी करने, पत्नी ने जंगल में जाकर फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 26, 2021, 9:05 PM IST

डूंगरपुर में 4 बच्चों की मां ने घर के पास जंगल में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पति मजदूरी करने गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में महिला ने की खुदकुशी,  पति गया था मजदूरी पर, Woman commits suicide in Dungarpur
महिला ने लगाई फांसी

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालमाथा गांव में एक 4 बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि पति मजदूरी करने के लिए गया था. शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में लटका हुआ मिला है. शव को बुधवार को पीहर पक्ष के आने के बाद ही उतारा जाएगा.

बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरेंद्रसिंह ने बताया कि झालण फला मालमाथा निवासी शैलेश बरंडा ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार सुबह मजदूरी करने के लिए कनबा गया था. घर पर पत्नी चंद्रिका (32) और 4 बच्चे थे. पति शैलेश जैसे ही घर पंहुचा तो पत्नी घर पर नहीं मिली. तलाश करने पर घर से करीब 500 मीटर दूर झालण के जंगल में रस्सी के फंदे पर शव लटका मिला. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.

पढ़ें.दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास कर रहे 5 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत, अलवर के रामगढ़ में बंद पड़ी खान में हादसा

बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरेंद्रसिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना मृतका के पीहर दे दी है. समाचार लिखे जाने तक शव को फंदे से नहीं उतारा गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को पीहर से लोगो के आने के बाद शव को नीचे उतारा जाएगा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details