राजस्थान

rajasthan

Accident due to Electrocution : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

By

Published : Apr 30, 2023, 12:59 PM IST

डूंगरपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो (Lineman dies due to electrocution) गई. हादसे को लेकर परिजन मोर्चरी के बाहर बैठ गए हैं और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. उन्होंने ठेकेदार को बुलाने की मांग की है.

डूंगरपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत
डूंगरपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत

लाइन मैन की करंट लगने से मौत

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा में करंट लगने से एक ठेका कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई. शनिवार शाम को लाइनमैन पगारा में बिजली लाइन के फॉल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था और करंट लगने से नीचे गिर गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन मोर्चरी के बाहर बैठ गए हैं और ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और समझाइश के प्रयास कर रही है.

दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि सिदड़ी खेरवाडा निवासी विकेश (24) पुत्र कोदर परमार डूंगरपुर में ठेका कर्मी लाइनमैन है. शनिवार रात को कंप्लेन आने पर वह एफआरटी (फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम) के साथ पगारा में बिजली लाइन का फॉल्ट ठीक करने गया था. लाइन को ठीक करने के लिए वह पोल पर चढ़ा. इसी समय उसे अचानक करंट लगा और वो नीचे गिर गया. ऊंचाई से गिरने के कारण उसे चोटें भी आईं. वहां मौजूद उसके साथ बिजली विभाग के कर्मचारी डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. परीक्षा देने जा रही छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत, धौलपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश

घटना की सूचना पर मृतक विकेश के परिजन मोर्चरी पहुंचे. साथ ही घटना को लेकर आक्रोश जताया. परिजनों ने अन्य कर्मचारी पर बिजली लाइन चालू करने का आरोप लगाया. इस दौरान परिजनों ने ठेकेदार को बुलाने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी. पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रही है, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details